Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत के पहले पाकिस्तान जा रहे भारतीय कप्तान! रिपोर्ट में किया जा रहा दावा, जाने क्या है माजरा

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत के पहले पाकिस्तान जा रहे भारतीय कप्तान! रिपोर्ट में किया जा रहा दावा, जाने क्या है माजरा
  • चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत के पहले पाकिस्तान जा रहे भारतीय कप्तान!
  • रिपोर्ट में किया जा रहा दावा
  • फोटोशूट और प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए जाना पड़ सकता है पाकिस्तान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान जाने वाले हैं। हालांकि, इसे लेकर न तो बीसीसीआई और न ही कप्तान रोहित शर्मा की ओर से कोई आधिकारीक पुष्टी की गई है। लेकिन सोशल मीडिया पर इन दावों की वजह से सवालों के जवाब के लिए सैलाब उठ चुका है। लोग ये जानने के लिए बेताब हैं कि बीते दिनों पाकिस्तान न जाने को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच चले विवादों के बाद आखिर क्यों भारतीय कप्तान वहां जा रहे हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि क्यों ऐसे दावे किए जा रहे हैं।

किन कारणों से आमने-सामने आई पीसीबी और बीसीसीआई?

पहले जानते हैं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच हुए विवाद के बारे में, दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी है। लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आतंकवादी हमलों का हवाला देते हुए वहां जाने से साफ मना कर दिया था। साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के सभी मैचों को हाईब्रिड मॉडल पर आयोजित कराने का विक्लप दिया। लेकिन पीसीबी ने इसे मानने से साफ मना कर दिया था। जिसके बाद आईसीसी ने इस मुद्दे को लेकर मीटिंग बुलाई जिसमें हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई गई।

क्यों किए जा रहे हैं ऐसे दावे?

अब अगर बात करें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पाकिस्तान जाने के वायरल दावे के बारे में तो, दरअसल, टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले आईसीसी एक फोटोशूट और प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करती है। हालांकि, अब तक न तो इनके तारीख और न ही वेन्यू का ऐलान किया गया था। लेकिन टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है इसलिए ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि ये फोटोशूट और प्रेस कॉन्फ्रेंस पाकिस्तान में ही आयोजित कर सकती है। लिहाजा इसमें शामिल होने के लिए उन्हें वहां जाना पड़ सकता है।

Created On :   14 Jan 2025 10:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story