Champions Trophy 2025: "अगर इसी फॉर्म में रहे रोहित तो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का जीतना तय" हिटमैन को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान का बड़ा दावा

- अगर इसी फॉर्म में रहे रोहित तो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का जीतना तय - मोहम्मद अजहरुद्दीन
- कटक वनडे में फॉर्म में वापसी कर हिटमैन ने ठोका था शानदार शतक
- 19 फरवरी से होने वाली है चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का मानना है कि अगर टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखते हैं, तो चैंपियंस ट्रॉफी भारत का जीतना लगभत तय है। बता दें, कप्तान शर्मा बीते कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे। लेकिन कटक में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान रोहित ने फॉर्म में वापसी की और अपना 32वां शतक ठोका। कटक वनडे से पहले भारतीय कप्तान पिछली 16 पारियों में सभी प्रारूपों में फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे थे और उन्होंने सिर्फ 166 रन बनाए थे।
बाराबती स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हिटमैन ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से महज 76 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। जिसके बदौलत भारत ने इस मुकाबले में 4 विकेटों से जीत दर्ज की थी। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, "मैं उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुभकामनाएं देता हूं। अगर रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो हमारे जीतने में कोई संदेह नहीं है। उनका फॉर्म सही समय पर आया है।"
उन्होंने आगे कहा, "वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, रन उनका साथ छोड़ रहे थे, कल वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। मैंने सुना है कि उन्होंने कल बहुत अच्छा खेला और रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं। मैं उन्हें सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बधाई देता हूं और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं।"
Created On :   11 Feb 2025 1:19 AM IST