Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपर के लिए लगी रेस, दौड़ में शामिल इन दो दिग्गजों ने बढ़ाई भारतीय चयन समिती की टेंशन
- चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपर के लिए लगी रेस
- 12 जनवरी तक आईसीसी को भेजना होगा फाइनल स्क्वाड
- केएल राहुल हों सकते हैं टीम के मुख्य विकेटकीपर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस साल की शुरुआत काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्हें इस दौरान मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है। लेकिन इस मेगा इवेंट से पहले भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया का सामना इंग्लिश टीम से होने वाला है। बता दें, अब तक न तो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए न ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का चयन हुआ है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जो टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलगी वही चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलते हुए दिखाई देंने वाले हैं।
12 जनवरी तक आईसीसी को भेजना होगा फाइनल स्क्वाड
ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड 11 जनवरी को स्क्वाड का ऐलान करने वाली है। और आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खिलाड़ियों के चयन के लिए 12 जनवरी का डेडलाइन दिया है। ऐसी स्थिती में माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसी दिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों के लिए टीमों की घोषणा कर सकती है।
केएल राहुल हों सकते हैं टीम के मुख्य विकेटकीपर
इसी बीच भारतीय टीम के चयन समिती के लिए बड़ी दुविधा पैदा हो गई है। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में विकेटकीपर का चुनाव करने में काफी असमंजस का माहौल है। बीते साल वनडे वर्ल्ड कप की ओर देखें तो उस दौरान बल्लेबाज केएल राहुल ने भारत के लिए विकेट के पीछे से टीम को मजबूती दी थी। ऐसे में अटकलें तेज हैं कि इस बार भी उन्हें ही ये जिम्मेदारी दी जा सकती है।
दूसरे विकेटकीपर के लिए दुविधा का माहौल
लेकिन चिंता टीम के बैकअप विकेटकीपर पर है। क्योंकि इसके लिए चयन समिती के पास दो दावेदार मौजूद हैं। विकेटकीपर की रेस में एक ओर ऋषभ पंत हैं तो दूसरी ओर संजू सैमसन हैं। बता दें, दोनों ने ही हाल में कोई एकदिवसीय मैच नहीं खेला है। पंत ने जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे खेला था जिसमें वह केवल 6 रनों पर पवेलियन रवाना हो चले थे। वहीं, सैमसन ने अपना आखिरी वनडे पिछले साल विश्व कप में खेला था जिसमें उन्होंने अपना पहला एकदिवसीय शतक जड़ा था। भले ही दोनों बल्लेबाजों ने हाल में कोई वनडे मैच नहीं खेले हो लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन ने चयन समिती के सदस्यों के मन में दुविधा पैदा कर दी है।
Created On :   9 Jan 2025 3:50 PM IST