Champions Trophy 2025: भारत के खिलाफ पहले वनडे में लगी थी चोट, अब चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से भी बाहर हुआ इंग्लैंड का ये धाकड़ ऑलराउंडर, कप्तान बटलर ने दी जानकारी

- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड की टीम से बाहर हुए ऑलराउंडर जैकब बेथेल
- भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में हो गए थे चोटिल
- हैमस्ट्रिंग में चोट की वजह से मैदान से होना पड़ा था बाहर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज गंवाने के बाद इंग्लिश टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऑलराउंडर जैकब बेथेल को आगामी 19 फरवरी से शुरु होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। इस बात की पुष्टी कप्तान जोस बटलर ने की। बता दें, भारत के खिलाफ पहले वनडे के दौरान उनके हैमस्ट्रिंग में चोट आ गई थी। जिसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर भी जाना पड़ा था। इसके अलावा चोट की वजह से वह दूसरे वनडे में भी टीम के लिए नहीं खेल सके थे।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने दी जानकारी
बेथेल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम से बाहर किए जाने की जानकारी देते हुए इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि पहले वनडे के दौरान चोटिल हुए बेथेल का चैंपियंस ट्रॉफी के पहले उनका फिट हो पाना काफी मुश्किल है। उन्होंने आगे कहा, "वे चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ पहले वनडे में शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की थी, इसलिए उनके इस तरह चोटिल होकर टीम से बाहर होने पर मैं काफी निराश हूं।"
चोट की वजह से बेथेल चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा आगामी 12 फरवरी को भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में भी नहीं खेलेंगे। उनकी जगह मैनेजमेंट ने विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम बैंटन को टीम में जगह दी है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी जगह किसे दी जाएगी इस बात की पुष्टी अब तक नहीं हुई है।
11 फरवरी तक करना होगा बेथेल के रिप्लेसमेंट ऐलान
नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में बेथेल ने टीम के लिए बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए 51 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने 1 शिकार भी किया था। बताते चलें, आईसीसी के नियमों के मुताबिक, टीमें अपनी स्क्वाड में महज 11 फरवरी तक ही बदलाव कर सकेंगी। लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से बेथेल के रिप्लेसमेंट की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम मैनेजमेंट को इस विषय पर जल्द से जल्द फैसला लेना होगा।
Created On :   10 Feb 2025 7:06 PM IST