IND vs AUS Test Series: क्या बारिश बनेगी तीसरे टेस्ट की विलेन? टूट जाएगा WTC फाइनल में पहुंचने का सपना! जाने कैसा रहेगा गाबा का मौसम

क्या बारिश बनेगी तीसरे टेस्ट की विलेन? टूट जाएगा WTC फाइनल में पहुंचने का सपना! जाने कैसा रहेगा गाबा का मौसम
  • गाबा टेस्ट में बारिश होने की जताई जा रही संभावनाएं
  • ऑस्ट्रेलियाई मौसम विज्ञान ब्यूरो ने दी जानकारी
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार 14 दिसंबर से शुरु होगा तीसरा टेस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले की शुरुआत शनिवार 14 दिसंबर से होगी। सीरीज का तीसरा मैच ब्रिसबेन के मशहूर गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो ने गाबा टेस्ट के पांचों दिन के वेदर फोरकास्ट की जानकारी दी है। उनके मुताबिक, मुकाबले के पाचों दिन बारिश होने की संभावना है। इस दौरान सबसे कम चौथे दिन 30 प्रतिशत बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। तो चलिए जानते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के दौरान कैसा रहेगा गाबा का मौसम।

पहले दिन का मौसम

गाबा टेस्ट के पहले दिन यानी 14 दिसंबर को मौसम विज्ञान के मुताबिक वहां का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम 31 डिग्री के आसपास हो सकता है। जबकि बारिश होने की 50 प्रतिशत संभावनाए हैं।

दूसरे दिन का मौसम

मैच के दूसरे दिन बरसात होने की संभावना पहले दिन के मुकाबले घटकर 40 प्रतिशत हो सकती है। लेकिन तापमान पहले दिन की ही तरह रहेगी। यानी दूसरे दिन न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम 31 डिग्री होने के आसार हैं।

तीसरे दिन का मौसम

तीसरे दिन भी बारिश होने के आसार 40 प्रतिशत ही होगी, लेकिन तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। ऑस्ट्रेलियाई मौसम विज्ञान ब्यूरो के अनुसार तीसरे दिन न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम 31 डिग्री हो सकता है।

चौथ दिन का मौसम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के चौथे दिन बरसात की सबसे कम संभावनाएं जताई गई है। इस दिन गाबा में बारिश होने के आसार केवल 30 प्रतिशत ही हैं। लेकिन रोज के मुकाबले तापमान में गिरावट हो सकती है। वेदर फोरकास्ट के अनुसार चौथे दिन न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम 30 डिग्री रह सकता है।

पांचवें दिन का मौसम

चौथे दिन की ही तरह पांचवा दिन भी ठंडा ही रहेगा, लेकिन बारिश होने की संभावना में इजाफा देखने को मिला है। वेदर फोरकास्ट के मुताबिक इस दिन बारिश आने की उम्मीद 40 प्रतिशत है।

Created On :   12 Dec 2024 12:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story