IND vs AUS Test Series: बुमराह-आकाश ने टीम को फॉलोऑन से बचाया, जाने क्या होता है टेस्ट क्रिकेट में इस्तेमाल किया जाने वाला ये नियम
- बुमराह-आकाश ने टीम को फॉलोऑन से बचाया
- टेस्ट क्रिकेट में फॉलोऑन का नियम होता है लागू
- दिन के अंत तक टीम का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गाबा टेस्ट के चौथे दिन के अंत तक भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 9 विकेटों के नुकसान पर 252 रन बनाए। इस दौरान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 84 रन तो दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 77 रनों दमदार पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों की इस शानदार पारी के बावजूद टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा बना हुआ था, जिससे टीम को पुछल्ले बल्लेबाजों जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की जोड़ी ने बचा लिया। दोनों की 39 रनों की कमाल की पारी टीम के लिए बेशकीमती साबित हुई।
A 33*-run fighting partnership between Jasprit Bumrah and Akash Deep has helped #TeamIndia avoid the follow-on.— BCCI (@BCCI) December 17, 2024
दरअसल, तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने तीसरे दिन के अंत तक 51 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। अब टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचने के लिए चौथे दिन 246 रनों की जरूरत थी। इस दौरान ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की 77 रन तो केएल राहुल की 84 रनों की शानदार पारियों ने टीम को इस टारगेट तक पहुंचाने में बहुत मदद की लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने वह विफल रहे। टीम ने महज 213 रनों पर 9 विकेट खो दिए थे।
इस वक्त टीम को फॉलोऑन से बचने के लिए 33 रनों की जरूरत थी। जिसके बाद टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की जोड़ी ने दिन के अंत तक 39 रनों की पारी खेलते हुए टीम को फॉलोऑन से बचा लिया। इस दौरान आकाश दीप (27) तो जसप्रीत बुमराह (10) क्रीज पर डटे हुए हैं।
39*(54)Jasprit Bumrah Akash DeepDescribe this partnership in one word ✍️#AUSvIND pic.twitter.com/CbiPFf2gBc— BCCI (@BCCI) December 17, 2024
क्या होता है फॉलोऑन नियम?
टेस्ट क्रिकेट में फॉलोऑन का नियम तब लागू होता है जब कोई टीम पहली पारी के दौरान विपक्षी टीम की पहली पारी की तुलना में न्यूनतम सीमा तक स्कोर नहीं कर पाती है। इस नियम का इस्तेमाल मूल रूप से बल्लेबाजी करने वाली टीम की पहली पारी के तुरंत बाद दूसरी पारी की शुरुआत करने के लिए किया जाता है।
कब किया जाता है लागू?
फॉलोऑन नियम पांच या उससे ज्यादा दिन तक चलने वाले मैचों में लागू किया जाता है। उदाहरण के लिए बता दें, किसी मैच में टीम ए ने पहली पारी में 500 रन बनाए, तो विपक्षी टीम यानी टीम-बी को पहली पारी में 301 रन बनाने होगें। अगर वह ऐसा करने में 1 रन से भी विफल होती है तो मजबूत टीम-ए फॉलोऑन नियम के तहत टीम-बी को बिना किसी ब्रेक के दूसरी पारी की शुरुआत करने को कह सकती है।
Created On :   17 Dec 2024 5:52 PM IST