India vs Pakistan Live Updates: विराट-राहुल की सेंचुरी के बाद कुलदीप यादव ने खोला पंजा, भारत ने पाकिस्तान को दी 228 रनों से करारी शिकस्त

विराट-राहुल की सेंचुरी के बाद कुलदीप यादव ने खोला पंजा, भारत ने पाकिस्तान को दी 228 रनों से करारी शिकस्त
दूसरी बार इस टूर्नामेंट में आमने-सामने भारत और पाकिस्तान

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के दूसरे मुकाबले भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थे। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस महामुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 228 रनों की करारी शिकस्त दी। भारत की इस रिकॉर्ड जीत में विराट कोहली (122 रन), केएल राहुल (111 रन) और कुलदीप यादव (5 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। भारतीय टीम की पाकिस्तान के खिलाफ यह सबसे बड़ी वनडे जीत है।

Live Updates

  • 10 Sept 2023 4:57 PM IST

    कोलंबो में शुरू हुई बारिश

    पारी के 25वां ओवर शुरू होते ही कोलंबो के मैदान पर जोरदार बारिश शुरू हो गई। खिली-खिली धूप के बीच अचानक ही मौसम बदल गया है और बारिश की वजह से मुकाबले को रोकना पड़ा। 

  • 10 Sept 2023 4:51 PM IST

    राहुल ने पूरे किए दो हजार रन

    लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले केएल राहुल ने अपनी पारी का दूसरा चौका लगाकर वनडे फॉर्मेट में अपने 2000 रन पूरे किए।  

  • 10 Sept 2023 4:30 PM IST

    शुभमन गिल भी लौटे पवेलियन

    कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में शुभमन गिल भी पवेलियन लौट गए। अपने पहले स्पेल में महंगे साबित होने वाले शाहीन ने अपने दूसरे स्पेल में शुभमन को स्लोवर गेंद पर फंसाया। गिल ने 52 गेंदों में 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।  

  • 10 Sept 2023 4:24 PM IST

    रोहित शर्मा लौटे पवेलियन

    शादाब खान के शुरुआती दो ओवरों में चौकों और छक्कों की बरसात करने और अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ड्रिंग्स ब्रेक के बाद एक आसान-सा कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा ने 49 गेंदों में 56 रनों की शानदार पारी खेली।  

  • 10 Sept 2023 4:13 PM IST

    रोहित शर्मा ने भी जड़ी शानदार फिफ्टी

    शुरुआती कुछ ओवरों में धीमी बल्लेबाजी करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी रफ्तार पकड़ते हुए महज 42 गेंदों में अपना 50वां वनडे अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान रोहित ने 6 चौके और 4 छक्के सहित कुल 10 बाउंड्रिज लगाई।  

  • 10 Sept 2023 4:04 PM IST

    शुभमन गिल ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक

    शुभमन गिल ने अपनी धमाकेदार शुरुआत को जारी रखते हुए महज 37 गेंदों में 10 चौको की मदद से अपना 8वां वनडे अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही गिल और रोहित की ओपनिंग जोड़ी ने लगतार दूसरे मैच में शतकीय साझेदारी पूरी की। 

  • 10 Sept 2023 3:46 PM IST

    रोहित और शुभमन की अर्धशतकीय साझेदारी

    पारी के नौवें ओवर में शुभमन गिल ने शानदार चौका लगाकर लगातार दूसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ अर्धशतकीय ओपनिंग साझेदारी पूरी की। पारी के पहले पावरप्ले में भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गंवाएं 61 रन बना दिए। 

  • 10 Sept 2023 3:38 PM IST

    शुभमन को मिला जीवनदान

    शुरुआत से ही शानदार गेंदबाजी कर रहे युवा नसीम शाह ने अपने चौथे ओवर की पहली गेंद पर चौका खाने के बाद तीसरी गेंद पर एक आसान मौका बनाया। लेकिन स्लिप में खड़े इफ्तिखार अहमद और आगा सलमान दोनों एक-दूसरे को देखते रह गए और गेंद बाउंड्री लाइन तक पहुंच गई।

  • 10 Sept 2023 3:23 PM IST

    पाकिस्तान ने गंवाया रिव्यू

    अपना दूसरा ओवर लेकर आए नसीम शाह ने धारदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा को परेशान किया। जिसकी वजह से ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित ने दबाव कम करने के लिए आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन गेंद बल्ले के करीब से निकलकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई। पाकिस्तानी टीम ने रिव्यू लिया, लेकिन गेंद का बल्ले से कोई संपर्क नहीं था। जिसकी वजह से पाकिस्तान का पहला रिव्यू फेल हो गया।

  • 10 Sept 2023 3:15 PM IST

    रोहित और शुभमन की धमाकेदार शुरुआत

    पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच से विपरीत कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने धमाकेदार शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआती पांच ओवरों में सात चौके और एक छक्का लगाकर शाहीन और नसीम को बैकफुट पर धकेल दिया। इस दौरान शुभमन ने शाहीन के दो लगातार ओवरों में तीन-तीन चौके लगाए।

Created On :   11 Sept 2023 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story