IPL 2025: रोमांचक मुकाबलों में PBKS ने 16 रनों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत, 95 रनों पर सिमटी KKR की पारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 16 रनों से जीत हासिल की। न्यू चंडीगढ़ स्थित मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम पर मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। लेकिन जब कोलकाता नाइट राइडर्स मैदान में पंजाब किंग्स के दिए 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तब वह केवल 95 रनों पर सिमट गई। आमतौर पर इस मैदान पर हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन से कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए।
मुकाबले में पंजाब किंग्स के दिए 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत ठीक नहीं रही थी। पारी की शुरुआत करने उतरे दोनो सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण और क्विंटन डी कॉक केवल 7 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे। लेकिन इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने साथ मिलकर 55 रनों की पार्टनरशिप की। इस दौरान कप्तान रहाणे ने 17 तो अंगकृष के बल्ले से 37 रन निकले थे। लेकिन जैसे ही 8वें ओवर में अजिंक्य रहाणे आउट हुए वैसे ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में विकेटों का पतझड़ शुरु हो गया। एक के बाद एक सभी बल्लेबाज आउट होते चले गए। टीम ने केवल 7 रन के भीतर अपने 5 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे।
केकेआर की टीम की इतनी बुरी हालत करने में सबसे बड़ा योगदान पंजाब किंग्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल की थी। उन्होंने अपने 4 ओवरों में केवल 28 रन देकर चार बड़े बल्लेबाजों का शिकार किया था। इस दौरान उन्होंने केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकु सिंह और रमनदीप सिंह को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। गेंदबाजी के इस जोरदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
Wickets, Nerves, WizardryYuzvendra Chahal rightfully bags the Player of the Match after a clutch performance in one of #TATAIPL's greatest encounters ️Scorecard ▶️ https://t.co/sZtJIQpcbx#PBKSvKKR | @PunjabKingsIPL | @yuzi_chahal pic.twitter.com/PnQRDQUMmA— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025
Created On :   15 April 2025 10:40 PM IST