IPL 2025: बटलर की आंधी में उड़ी DC, अपने घरेलू मैदान पर GT ने 7 विकेटों से दर्ज की जीत

बटलर की आंधी में उड़ी DC, अपने घरेलू मैदान पर GT ने 7 विकेटों से दर्ज की जीत
  • अपने घरेलू मैदान पर GT ने 7 विकेटों से दर्ज की जीत
  • DC ने दिया था 204 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य
  • GT के लिए जोस बटलर ने खेली 97 रनों की महत्वपूर्ण पारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 34वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 7 विकेटों से जीत हासिल कर ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए मुकालबे में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेटों के नुकसान पर 204 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया था। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 19.2 ओवरों में 7 विकेट शेष रहते ही जीत हासिल कर ली। टीम की इस शानदार जीत में बल्लेबाज जोस बटलर की अहम भूमिका रही। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 97 रनों की कमाल की पारी खेली थी।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर 204 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत काफी खराब रही थी। इस दौरान टीम के कप्तान शुभमन गिल 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने टीम के लिए 36 रनों की पारी खेली और ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली। लेकिन टीम के 74 रनों के स्कोर पर साई सुदर्शन भी आउट हो गए। लेकिन इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और शेरफेन रदरफोर्ड ने साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने का मोर्चा अपने कंधों पर लिया और 119 रनों की पार्टनरशिप की।

जोस बटलर ने नाबाद रहकर टीम के लिए 97 रनों की पारी खेली। हालांकि, इस दौरान वह अपने शतक से केवल 3 रनों से चूक गए। बता दें, गुजरात टाइटंस ने इस जीत के साथ इतिहास रच दिया है। दरअसल, आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स ने जब भी किसी टीम को 200 से ज्यादा रनों का टारगेट दिया है, उसे उन्होंने सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। लेकिन इस बार गुजरात टाइटंस के खिलाफ वह ऐसा करने में नाकाम रहे। इसी के साथ गुजरात टाइटंस टूर्नामेंट के इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई है जिन्होंने दिल्ली के खिलाफ 200 से अधिक रनों के टारगेट को हासिल किया।

गुजरात टाइटंस की इस जीत में उनके गेंदबाजों की भी अहम भूमिका रही। टीम के दाएं हाथ के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस को 4 सफलताएं दिलाई। इनके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, अरशद खान, ईशांत शर्मा और रविश्रीनिवासन किशोर ने क्रमशः 1-1 शिकार किए।

Created On :   19 April 2025 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story