IPL 2025: टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में पहली बार खेला गया सुपर ओवर, DC ने मारी बाजी, अपने नाम किया मुकाबला

- IPL 2025 के मौजूदा सीजन में आमने-सामने थे DC और RR
- दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला गया मुकाबला
- सुपर ओवर से निकला नतीजा, DC ने मारी बाजी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिट्लस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए थे। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने भी निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेटों के नुकसान पर 188 रन ही बनाए। जिसके बाद सुपर ओवर का आयोजन किया गया। सुपर ओवर में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी की और 2 विकेटो के नुकसान पर 11 रन बनाए थे। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने बिना किसी नुकसान पर 13 रन बना लिए और मुकाबले में 2 रनों से जीत हासिल कर ली।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर 188 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के टीम की शुरुआत तो काफी अच्छी रही थी। इस दौरान बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन के बीच बढ़िया पार्टनरशिप हुई थी। लेकिन 31 रनों के छोटे स्कोर पर कप्तान संजू सैमसन रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। जिसके बाद रिायन पराग टीम की पारी को आगे बढाने के लिए मैदान में आए। लेकिन इस दौरान उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के आगे संघर्ष करना पड़ा था। वहीं, इसके बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने उऩ्हें 8 रनों के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। लेकिन दूसरी छोर से जायसवाल ने टीम की पारी को मजबूती से पकड़ कर रखा था। उऩ्होंने टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 75 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
लेकिन कुछ देर बाद वह भी आउट गए जिसके बाद मैच एक बार फिर से फंस गया था। इसके बाद ध्रुव जुरेल और नितीश राणा ने मोर्चा संभाला। इस दौरान ऐसा लग रहा था की राजस्थान आसानी से जीत हासिल कर लेगी। लेकिन नितीश 51 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद एक बार फिर मैच फंस गया। मुकाबले के आखिरी ओवर में राजस्थान को 9 रन बनाने थे लेकिन इस दौरान वह केवल 8 रन ही जोड़ सके। जिसके बाद मैच का नतीजा सुपर ओवर के जरिए मैच का नतीजा निकाला गया।
टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में यह पहली बार था जब सुपर ओवर तक खेल पहुंचा था। सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेटों के नुकसान पर 11 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 12 रनों का टारगेट सेट किया। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर खेलने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा। दिल्ली कैपिटल्स के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने एक छक्का लगाया। वहीं, राहुल ने एक चौके का योगदान दिया और टीम को जीत दिलाई।
Created On :   16 April 2025 11:50 PM IST