रूस के न्यूक्लियर चीफ की मौत: इगोर किरिलोव ने विस्फोट में गंवाई जान, अपार्टमेंट से बाहर निकलते वक्त स्कूटर में हुआ ब्लास्ट

इगोर किरिलोव ने विस्फोट में गंवाई जान, अपार्टमेंट से बाहर निकलते वक्त स्कूटर में हुआ ब्लास्ट
  • धमाके में रूस न्यूक्लियर चीफ की गई जान
  • स्कूटर में रखा था बम
  • जांच जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस से एक बड़ी खबर सामने आई है। देश के न्यूक्लियर चीफ इगोर किरिलोव की मौत मंगलवार (17 दिसंबर) को एक विस्फोट में हो गई है। बताया जा रहा है कि, किरिलोव की स्कूटर में धमाका हुआ। यह ब्लास्ट तब हुआ जब वह अपार्टमेंट से बाहर की ओर निकल रहे थे। रूस एजेंसियां मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई हैं।

स्कूटर में था बम

रूस की जांच कमेटी ने जानकारी दी है कि, इलेक्ट्रिक स्कूटर में बम को रखा गया था। रूस की एजेंसियों के अनुसार, धमाका एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग के बाहर हुआ जिसमें किरिलोव के एक साथी की भी मौत हो गई।

यह भी पढ़े -महिला सिंगर को हिजाब न पहनना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, सिंगर बोलीं - 'गाना मेरा अधिकार, अनदेखा नहीं कर सकती'

धमाके के पीछे कौन?

यूक्रेन की मीडिया के अनुसार, रूस के न्यूक्लियर चीफ की मौत के पीछे यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस का हाथ है। विस्फोट राजधानी मॉस्को में राष्ट्रपति भवन से सात किलोमीटर की दूरी पर हुआ। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट को अंजाम देने के लिए तीन सौ ग्राम टीएनटी का इस्तेमाल किया गया था।

रूस-यूक्रेन में तनाव

रूस और यूक्रेन के बीच जंग को लेकर तनाव का माहौल बरकरार है। हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक ऐसा आदेश जारी किया था जिससे यूक्रेन के साथ पूरी दुनिया में डर फैल गया था। दरअसल, पुतिन ने आएएस-28 (RS-28) मिसाइल को यूक्रेन के खिलाफ जंग के लिए तैयार करने का एलान किया था। इस मिसाइल को 'शैतान-2' के नाम से भी जाना जाता है जो दुनिया के सबसे ज्यादा विनाशकारी हथियारों में से एक है। यह मिसाइल का खौफ इतना ज्यादा इसलिए है क्योंकि यह 25,556 किलो मीटर की दूरी तक हमला कर तबाही मचाने में सक्षम है।

Created On :   17 Dec 2024 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story