Pahalgam Attack: 'सिंधु का पानी रुका तो जंग तय...', पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार का बड़ा बयान

- पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार का बड़ा बयान
- कहा- 'सिंधु का पानी रुका तो जंग तय...'
- भारत अपना नैरेटिव बनाने में विफल रहा- पाकिस्तान डिप्टी पीएम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। जिसके चलते भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। मोदी सरकार के हाल ही में सिंधु जल समझौते पर लगाए गए रोक से पाकिस्तान के नेताओं में बौखलाहट देखी जा रही है। इस बीच पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर भारत सिंधु का पानी रोकता है तो जंग तय है, क्योंकि ये 24 करोड़ लोगों की जिंदगी की बात है। हम भारत को माकूल जवाब देंगे।
डार की गीदड़भभकी
डार ने कहा है कि कई देशों के विदेश मंत्रियों से उन्होंने बात की है। इस दौरान उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति से अवगत कराया है। पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार ने सिंधु जल समझौता पर रोक लगा दिया है। जिसके चलते पाकिस्तान की बड़ी आबादी पानी की संकट का मार झेल सकता है।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, संसद में इशाक डार ने कहा कि भारत ने सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान के पानी के साथ कोई छेड़छाड़ की, तो यह युद्ध के समान होगा। डार ने कहा कि उन्होंने सऊदी अरब, यूएई, चीन, तुर्की के अलावा अन्य कई देशों के विदेश मंत्रियों से बात की। इस दौरान भारत-पाक तनाव के बारे में सभी विदेश मंत्री को जानकारी दी गई है।
भारत अपना नैरेटिव बनाने में विफल रहा- पाकिस्तान डिप्टी पीएम
उन्होंने कहा कि भारत अपना नैरेटिव बनाने में विफल रहा है और पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के बयान में अपने हितों के अनुसार संशोधन कराने में सफल रहा। इशाक डार ने कहा कि जब तक दोनों पार्टियां उसको एग्री न करें। तो मुझे शक है और अक्सर लोगों को शक है कि शायद इस ट्रीटी को खत्म करने के लिए तमाम ड्रामा रचाया गया और लेकिन स्पष्ट रूप से हमारे पास ये सबूत नहीं है कि उन्होंने क्या ड्रामा रचाया। जैसे हम कहते हैं कि पाकिस्तान का इसमें कोई हाथ नहीं है, तो हम बिल्कुल कॉन्फिडेंस के साथ कि पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है।
Created On :   29 April 2025 9:47 PM IST