रेसिपी: सिर्फ 5 मिनट में घर पर बनाएं टेस्टी पनीर कलाकंद बर्फी, मार्केट से मिठाई लाना भूल ही जाएंगे
- ढेर सारी मिठाईयों के साथ करें त्योहार का मजा दुगना
- 1/2 कप दूध से बनाएं 1 किलो टेस्टी मिठाई
- पनीर कलाकंद बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कोई भी त्योहार मिठाई के बिना अधूरा लगता है। हम सभी के घरों में फेस्टिवल के समय ढेर सारी मिठाईयां आती हैं। कई लोगों को घर पर मिठाई बनाने का मन होता तो है लेकिन उन्हें ये काम काफी मुश्किल लगता है। इसलिए आज हम आपके लिए मिठाई बनाने की एक आसान रेसिपी लेकर आए हैं जिसे आप केवल और केवल 5 मिनट में तैयार कर सकते हैं। अगर आप भी त्योहार पर काजू कतली, रसगुल्ला, गुलाबजामुन और बर्फी खाकर बोर हो गए हैं तो क्यों ना इस बार कुछ स्पेशल और अनोखा बनाया जाए? आज हम आपके साथ पनीर कलाकंद बर्फी की रेसिपी शेयर करेंगे। इसे बनाने के लिए आपको ना तो मावे-घी की जरूरत है और ना ही चाशनी की। ये सुनने में जितनी अनोखी लगती है उतनी ही खाने में स्वादिष्ट है। तो चलिए जानते हैं पनीर कलाकंद की सामग्री।
सामग्री
पनीर - 200 ग्राम
दूध का पाउडर
दूध - 1/2 कप
चीनी - 1/4 कप
इलायची पाउडर - 1/4 चम्मच
पिस्ता
गुलाब की पंखुड़ियां
क्रेडिट- CookwithParul
Created On :   29 Sept 2024 1:11 PM IST