रेसिपी: अब जरूरत से ज्यादा पके केलों को फेंकने की बजाय बनाएं यह टेस्टी डिश, बच्चों के साथ बड़ों का भी दिल हो जाएगा खुश

  • केले से बनी इस स्वादिष्ट डिश को जरूर ट्राई करें
  • केले की बर्फी बनाने की सामग्री

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कच्चे केले से बनी बहुत सी डिशेज सुनी होंगी आपने। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं पके केले से बनी एक अनोखी रेसिपी के बारे में। जिसे खाकर बच्चों के साथ-साथ बड़ों का भी मन खुश हो जाएगा। आज-कल केले रखे-रखे ज्यादा पक जाते हैं जिसके चलते बहुत से लोग उन्हें फेंक देते हैं। लेकिन अब पके केलों को फेंकने की कोई जरूरत नहीं है। इससे बनी इस आसान रेसिपी को जरूर ट्राई करें। तो चलिए जानते हैं केले की इस डिश को बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है।

सामग्री

केला (पका हुआ) – 4

गुड़ (पीटा हुआ) – 1 कप

देसी घी – 2 + 1 + 1 बड़ा चम्मच + 1 छोटा चम्मच

7-8 बादाम

7-8 पिस्ता

7-8 काजू

गेहूं का आटा – 1 कप

सूजी / रवा – 2 बड़े चम्मच

दालचीनी पाउडर – ¼ छोटा चम्मच

क्रेडिट- Papa Mummy Kitchen

Created On :   12 July 2024 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story