RECIPE: मिल्क को दें डिफरेंट टेस्ट, कॉफी और चॉकलेट से बनाएं "हॉट चॉकलेट मिल्क"
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अक्सर बच्चों को मिल्क का टेस्ट पसंद नहीं होता है, लेकिन उनकी हेल्थ को ध्यान में रखते हुए उन्हें जबरदस्ती मिल्क का सेवन करना पड़ता है। अब आपकी और आपके बच्चे की इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए bhaskarhindi.com मिल्क के लिए एक डिफरेंट स्वाद लेकर आया है। इस स्वाद से बच्चे झट से मिल्क का ग्लास साफ कर देंगे। तो चलिए "हॉट चॉकलेट मिल्क" से दूध को अलग टेस्ट देते हैं।
सामग्री:
- 1 कप दूध
- 1 चम्मच कोको पाउडर
- 1 चम्मच शक्कर
- 1 चुटकी इलायची पाउडर
- 1 चम्मच वैनिला एसेंस
- 1/4 कप फ्रेश क्रीम
- डार्क चॉकलेट
RECIPE: घर पर बनाएं वॉटर्मेलन जूस, गर्मी में देगा ताजगी का एहसास
बनाने की विधि:
1. 1 पतीले में 1 कप दूध डालें
2. 1 चम्मच कोको पाउडर, 1 चम्मच शक्कर, 1 चुटकी इलायची पाउडर, 1 चम्मच वैनिला एसेंस, 1/4 कप फ्रेश क्रीम, डार्क चॉकलेट डालकर अच्छे से मिलाएं
3. मिलाने के बाद अच्छे से उबाल लें
4. जार में निकाल लें
RECIPE: मैंगो से करें मूड को ताजा, आसान तरीके से घर पर बनाएं शेक
तैयार है "हॉट चॉकलेट मिल्क"। इसे आप क्रीम और चॉकलेट से डेकोरेट कर सकते हैं।
Created On :   11 March 2020 5:03 PM IST