गर्मी के मौसम में घर पर बनाएं फटाफट बनने वाली वॉटरमेलन ड्रिंक

Make quick watermelon fruit drink at home during summer season
गर्मी के मौसम में घर पर बनाएं फटाफट बनने वाली वॉटरमेलन ड्रिंक
गर्मी के मौसम में घर पर बनाएं फटाफट बनने वाली वॉटरमेलन ड्रिंक

डिजिटल डेस्क। गर्मी के मौसम में सभी का खाने से ज्यादा लिक्विड पीने का मन करता है और वैसे भी चिलचिलाती गर्मी का मौसम शुरु हो चुका है। तो ऐसे में आप घर पर आसानी से बनने वाली ड्रिंक ट्राई कर सकती हैं। जो हेल्दी होने के साथ ही टेस्टी भी होती हैं। तो देर किस बात की, चलिए बताते हैं आपको फटाफट बनने वाली वॉटरमेलन ड्रिंक की रेसिपी। 

सामग्री
200 ग्राम तरबूज
100 ग्राम खरबूजा
1 नींबू
1/2 टेबलस्पून चाट मसाला
1/2 टेबलस्पून काला नमक
1/2 टेबलस्पून भुना पिसा जीरा
1 बोतल ड्रिंकिंग सोडा
2 बड़ी चम्मच शहद
5 से 6 पुदीना पत्ती
छोटा पीस अदरक
4-5 आइस क्यूब 

विधि

  • सबसे पहले तरबूजे और खरबूजे में चम्मच को गोल- गोल घुमाकर उसके बॉल्स निकाल लीजिए और हां बीज जरुर अलग कर लें। 
  • अब पुदीने की पत्तियां और अदरक का छोटा सा टुकड़ा कूट लें। इसके बाद कूटा हुआ अदरक और पुदीना एक कांच के गिलास में डाल लें। इसके साथ ही तरबूजे और खरबूजे की बॉल्स को भी गिलास में डाल दें। अब ऊपर से इसमें काला नमक, चाट मसाला, नींबू का रस और शहद डालें। 
  • इसके बाद सारी सामग्री को अच्छे से मिक्स करें। साथ ही बर्फ का थोड़ा मोटा चूरा बनाकर गिलास में डालें। सबसे आखिर में पीने वाला सोडा गिलास में डालकर उसे अच्छे से मिलाएं। अब आपकी फ्रूट ड्रिंक सर्व करने के लिए तैयार है। 

 

 

Created On :   23 April 2019 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story