रेसिपी: घर पर बनाएं मार्केट जैसे गेहूं के क्रिस्पी बिस्किट, सब करेंगे टेस्ट की तारीफ

  • बिना मैदे और ओवन के बनाएं टेस्टी होममेड बिस्किट्स
  • टेस्ट में बाजार के बिस्किट्स को भी छोड़ देंगे पीछे
  • जानें बनाने की पूरी विधि

डिजिटल डेस्क, भोपाल। शाम के नाश्ते में हम सभी को चाय के साथ बिस्किट्स खाने बेहद पसंद होता है। लेकिन हम सभी के घरों में बाजार से ही बिस्किट्स आते हैं जो शरीर के लिए काफी नुकसानदायक होते हैं। साथ ही, इसे बनाते समय ज्यादा सफाई का भी ध्यान नहीं रखा जाता है। ऐसे में आप अपने घर पर ही टेस्टी और क्रिस्पी बिस्किट्स बना सकते हैं। आपको सुनने में ये काफी मुश्किल काम लग रहा होगा पर ये बेहद आसान है। आज हम आपको गेहूं के बिस्किट्स बनाने की आसान विधि बताने जा रहे हैं। ये बाहर के बिस्किस्ट से मुकाबले हेल्दी होते हैं। इसे बनाने के लिए आपको ओवन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के लिए किन-किन सामग्री की जरूरत पड़ती है।

यह भी पढ़े -गणेश जी को लगाएं काले मसालेदार चने का भोग, बिना प्याज-लहसुन की टेस्टी रेसिपी

सामग्री

गेहूं का आटा- 2 कप/300 ग्राम

सूजी- 1/2 कप

सूखा नारियल - 4 चम्मच

नमक- 2 चुटकी

इलायची पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच

तेल - 5 बड़े चम्मच

चीनी - 1 कप/150 ग्राम

पानी- 3/4 कप

सूखे मेवे - कुछ

क्रेडिट- Masala Kitchen

Created On :   19 Sept 2024 7:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story