उत्तरप्रदेश: योगी कार्यकाल के आठ साल,विपक्ष ने कई मुद्दों पर सरकार को बताया नाकाम

- योगी आदित्यनाथ सरकार के 8 साल पूरे
- कांग्रेस विधायक ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
- कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में नाकाम साबित हुए योगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ सरकार के 8 साल पूरे हो गए है। योगी के कार्यकाल को लेकर कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस विधायक ने कई मामलों और नीतियों को लेकर योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए सवालों के कठघरे में खड़ा किया। सरकार ने शिक्षकों की भर्ती नहीं की, अभ्यर्थियों के अधिकारों की अनदेखी की है। उन्होंने सरकार को आरक्षण विरोधी बताया है। नौकरी के बदले युवनाओं को आंदोलन करने पर पुलिस की लाठियां मिल रही हैं।
विपक्षी विधायक ने योगी सरकार पर युवाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और निवेश, रोजगार समेत कई मोर्चे पर विफल होने का आरोप मढ़ा है। योगी सरकार को आरक्षण विरोधी बताते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा युवा नौकरी के लिए दर दर भटक रहे हैं। आयुष्मान कार्ड योजना घोटाले के हवाले हो गई है। उन्होंने यूपी इन्वेस्टर समिट पर भी सवाल उठाए।
विधायक मोना ने ने कहा कि पिछले आठ सालों में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने केवल और केवल असुरक्षा और असंवेदनशीलता दी है। उत्तर प्रदेश देश के सबसे असुरक्षित राज्यों में शामिल हो गया है, स्टेट में हर दिन अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं। कांग्रेस नेता ने कहा यूपी में बीते आठ सालों में दलितों के साथ अन्याय बढ़ा है, रेप की वारदात बढ़ी है। इनके लिए योगी सरकार जिम्मेदार है।
विधायक ने एनसीआरबी आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा है कि योगी सरकार राज्य की कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में नाकाम साबित हुई है। एनसीआरबी का डेटा बताता है कि अपराधों के मामले में उत्तर प्रदेश देश में पहले नंबर पर है।
Created On :   24 March 2025 7:52 PM IST