ईद पर BJP की मुस्लमानों को ईदी: भाजपा के 'सौगात-ए-मोदी' किट बांटने पर आई यासिर जिलानी प्रतिक्रिया, PM मोदी को लेकर कही ये बात

- ईद के मौके पर भाजपा ने दी बड़ी सौगात
- 32 लाख मुसलमानों को बांट रही 'सौगात-ए-मोदी' किट
- भाजपा के अभियान पर यासिर जिलानी की आई प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ईद के मौके पर 32 लाख मुसलमानों को'सौगात-ए-मोदी' किटदेने वाली है। देश भर के मुसलमान इसकी तारीफ कर रहे हैं। इसे लेकर भाजपा प्रवक्ता यासिर जिलानी ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि यह पहल पार्टी के 'सबका साथ, सबका विकास और सबके लिए प्रयास' को चरितार्थ करती है।
32 लाख मुसलमानों को सौगात-ए-मोदी किट
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता यासिर जिलानी ने मीडिया को बताया, "ईद के मौके पर 32 लाख मुसलमानों को 'सौगात-ए-मोदी' किट देने के पीछे कोई बड़ा मकसद नहीं, बल्कि यह है कि हमारी सरकार के मूलमंत्र 'सबका साथ, सबका विकास और सबके लिए प्रयास' को जमीन पर चरितार्थ किया गया है।"
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "विपक्ष के लोग बार-बार यह सवाल उठाते हैं कि भाजपा मुसलमानों के लिए काम नहीं करती और उन्हें सपोर्ट नहीं करती है, यह पहल उनके मुंह पर जोरदार तमाचा है।"
उन्होंने कहा, "हम 32 लाख उन मुसलमानों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हैं। जो मुसलमान गरीब, वंचित और शोषित हैं, उन्हें पीएम मोदी की तरफ से मोदी किट की सौगात दी गई है।"
भाजपा प्रवक्ता यासिर जिलानी की आई प्रतिक्रिया
उन्होंने बताया, "आज इस पहल की शुरुआत दिल्ली के निजामुद्दीन औलिया के इलाके से हुई है। वहां पर अधिक संख्या में मुसलमान औरतें एकत्रित हुईं और सभी पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए दुआएं कर रही थीं। मुसलमान औरतें कह रही थीं कि ऐसे प्रधानमंत्री आगे कई साल तक देश में बने रहें। भाजपा का मकसद यह है कि देश में सौहार्द्र, भाईचारा और मिलीजुली संस्कृति की पहचान आगे बढ़ती रहे।"
उल्लेखनीय है कि भाजपा ईद के मौके पर अल्पसंख्यक परिवारों के घरों तक खुशियों की सौगात पहुंचाने जा रही है। 'सौगात-ए-मोदी' किट के जरिए भाजपा 32 लाख अल्पसंख्यकों के घरों तक पहुंचेगी और ईद की सौगात देगी।
Created On : 25 March 2025 8:32 PM