BPSC प्रोटेस्ट मामला: जहां आग देखते हैं वहीं घी लेकर पहुंच जाते हैं- बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने प्रशांत किशोर पर साधा निशाना
- बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने प्रशांत किशोर पर साधा निशाना
- कहा- जहां आग देखते हैं वहीं घी लेकर पहुंच जाते हैं
- कहा- वे (प्रशांत किशोर) राजनीतिक व्यवसायी हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना में 70वीं बीपीएससी (BPSC) की परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी है। जिसके समर्थन में जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं।
बीजेपी अध्यक्ष ने कसा तंज
इस बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रशांत किशोर पर तंज कसा है। बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल ने कहा कि वे (प्रशांत किशोर) राजनीतिक व्यवसायी हैं। मैंने पहले भी कहा है कि अगर किसी सेंटर पर रिजल्ट निकलने तक भी साक्ष्य प्राप्त हो जाएगा तो उसके पहले उस सेंटर की परीक्षा को रद्द करके दोबारा परीक्षा कराई जाएगी, लेकिन साक्ष्य मिलना चाहिए। सरकार संवेदनशील है।
बीजेपी नेता जायसवाल ने आगे कहा कि आज भी सरकार गोपनीय तरीके से एक-एक सेंटर की जांच करा रही है। इन लोगों का उपचुनाव के बाद वजूद समाप्त हो गया तो कहीं ना कहीं वे मौका खोजते रहते हैं, जहां आग देखते हैं वहीं घी लेकर पहुंच जाते हैं।
प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना
शनिवार को प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साधा। जनसुराज के मुखिया किशोर ने कहा- एक बार कोविड में असंवेदनशीलता दिखाई उसका नतीजा चुनाव में दिखा। उसके बाद से वे 5 साल से राजनीतिक रूप से कराह रहे हैं। वोट मांगने का समय आएगा तो उन्हें (नीतीश कुमार) जनता के पास ही जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को बिल्कुल झुकाया जाएगा, सरकार की प्रवृति बन गई है कि वो लाठी चलाकर जनता को झुकाना चाहती है। उन्होंने आगे कहा- मैं यहां बैठा हूं कहां कोई लाठी चला रहा है। किसान जब सड़क पर बैठे तो केंद्र सरकार को भी कानून वापस लेना पड़ा, लेकिन उसमें डेढ़ साल लग गया।
Created On :   4 Jan 2025 5:31 PM IST