पानी सत्याग्रह 2024: जल मंत्री आतिशी ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- 'अनशन वाली जगह पर कुछ लोग हमला....'

जल मंत्री आतिशी ने लगाया बड़ा आरोप,  कहा- अनशन वाली जगह पर कुछ लोग हमला....
  • दिल्ली में पानी सत्याग्रह जारी
  • जल मंत्री आतिशी ने बीजेपी को घेरा
  • बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को घेरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ओर से बीते शुक्रवार से ही पानी की मांग को लेकर 'पानी सत्याग्रह' जारी है। इसमें दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी भी पानी की मांग को लेकर अनशन पर बैठी हुई हैं। इस बीच शनिवार को उन्होंने बड़ा आरोप लगाया है। 'आप' नेता आतिशी ने कहा कि उनके सत्याग्रह स्थल पर कुछ लोग उनपर हमला करने आए थे। आतिशी ने कहा कि वह किसी से डरने वाली नहीं हैं। साथ ही, वह अपना अनशन जारी रखेंगी।

आतिशी ने वीडियो जारी करते हुए कहा, ''दिल्ली में पानी की बहुत कमी है। 28 लाख लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। जिसके चलते अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हूं। आज मेरे अनशन स्थल पर कुछ लोग हल्ला करने और मुझपर हमला करने के लिए आए। लेकिन मैं भारतीय जनता पार्टी को यह बताना चाहता हूं कि मैं गांधी जी के सिखाए गए सत्याग्रह के रास्ते पर चल रही हूं। गांधी जी के सिखाए गए अनशन के रास्ते पर चल रही हूं। मैं ऐसी चीजों पर डरने वाली नहीं हूं और सत्याग्रह रोकने वाली नहीं हूं। जब तक दिल्ली वालों को उनके हक का पानी नहीं मिलेगा तब तक यह अनशन जारी रहेगा।''

मामले पर संज्ञान लें उपराज्यपाल- बीजेपी

इसके बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "केजरीवाल ने दिल्ली को नया मॉडल दिया है। वह है 'अनशन मॉडल'। जल की चोरी और भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए अब अनशन का दिखावा किया जा रहा है। इसमें अनशन करने वाले अपने हिसाब से जीवन जीते हैं। वह अनशन करने वाली जगह पर फोटो खिचवाने के लिए सत्याग्रही बनते हैं। 'आप' का पूरा सरकारी तंत्र जेल से बेल के खेल में लगा है। इनको दिल्ली की जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। "

बीजेपी नेता सचदेवा ने आगे कहा, ''जिस प्रकार से जनहितों की अनदेखी कर केवल राजनैतिक प्रदर्शन चल रहा उससे आगे के हालात और कठिन लग रहे हैं क्योंकि कल हल्की बारिश में जिस प्रकार जल भराव देखने को मिला। वह AAP सरकार की अकर्मण्यता को दर्शाता है, मैं दिल्ली प्रशासन और माननीय उपराज्यपाल जी से इस स्थित का संज्ञान लेने का आग्रह करता हूं।''

Created On :   22 Jun 2024 1:33 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story