ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड: वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर मुस्लिम बोर्ड का विरोध प्रदर्शन

वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर मुस्लिम बोर्ड का विरोध प्रदर्शन
  • प्रोटेस्ट में सांसदों को किया गया आमंत्रित
  • एआईएमपीएलबी का देशव्यापी अभियान
  • संसद की संयुक्त समिति हमारे सुझावों पर विचार करेगी-इलियास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ आज सोमवार 17 मार्च को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन में कई सांसदों को भी आमंत्रित किया गया है। आपको बता दें आज से होली की छुट्टियों के बाद संसद का सत्र शुरू हो रहा है। सड़क के साथ सदन में बिल पर भी हंगामा होने का आसार है। संसद सत्र होने की वजह से विरोध प्रदर्शन काफी अहम होने वाला है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस प्रदर्शन का पहले ही ऐलान कर दिया था। एक बार इसे स्थगित भी किया जा चुका है।

आपको बता दें विधेयक को विपक्षी दलों की ओर से कड़ी आलोचना करने के बाद 31 सदस्यीय संयुक्त समिति का गठन किया गया। प्रवक्ता ने कहा एआईएमपीएलबी के एक प्रतिनिधिमंडल ने जेडी(यू) प्रमुख नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी और उनका समर्थन मांगा था, जिस पर उनका जवाब नायडू के समान ही था।

पिछले साल लोकसभा में 8 अगस्त को वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश होने के तुरंत बाद जेपीसी के पास भेजा गया। विपक्षी दलों ने बिल की कड़ी आलोचना की थी। वहीं, सत्तारूढ़ बीजेपी का कहना है कि ये संशोधन वक्फ बोर्ड की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाएंगे और उन्हें जवाबदेह बनाएंगे।

बोर्ड के प्रवक्ता एसक्यूआर इलियास ने नए प्रस्तावित कानून को लेकर कहा ये कानून वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने का मार्ग प्रशस्त करेगा और मुसलमानों पर प्रत्यक्ष हमला है। उन्होंने संसद की संयुक्त समिति पर अपने सुझावों पर विचार न करने का आरोप लगाया। प्रवक्ता ने विधेयक को भेदभाव करने वाला बताया। वक्फ बोर्डों और परिषदों में गैर-मुस्लिम सदस्यों को रखने की बात कही गई है, जबकि हिंदुओं और सिखों की निधियों के प्रबंधन में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।

Created On :   17 March 2025 9:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story