वक्फ का नया कानून: वक्फ बोर्ड का प्रबंधन करने वाले लोग कानून के दायरे में रहकर काम करें-नड्डा

वक्फ बोर्ड का प्रबंधन करने वाले लोग कानून के दायरे  में रहकर काम करें-नड्डा
  • नियमों के अनुसार काम करें, नियमों के मुताबिक काम करना होगा- नड्डा
  • वक्फ की संपत्ति का इस्तेमाल मुस्लिम समाज के हित में हो
  • पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के मौके पर बोले नड्डा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नए वक्फ कानून को लेकर आज रविवार को कहा कि केंद्र सरकार वक्फ बोर्डों को नियंत्रित नहीं करना चाहती। बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि नए कानून से केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि वे कानून के दायरे में काम करें। साथ ही वक्फ से जुड़ी संपत्ति का इस्तेमाल मुस्लिम समुदाय की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के बेहतरी के लिए किया जा सके। दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने ये सब वक्फ के नए कानून को लेकर कही।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि तुर्की और कई अन्य मुस्लिम देशों की सरकारों ने भी वहां की वक्फ संपत्तियों को अपने नियंत्रण में ले लिया है। नड्डा ने वक्फ बोर्ड का संचालन करने वालों से दो टूक कहा आप नियमों के अनुसार काम करें। आपको नियमों के मुताबिक काम करना होगा।

नड्डा ने कहा हम वक्फ बोर्ड को कंट्रोल नहीं करना चाहते। हमारा लक्ष्य केवल यह सुनिश्चित करना है कि वक्फ बोर्ड का प्रबंधन करने वाले लोग कानून के दायरे रहकर काम करें और नियमों का पालन करें। वक्फ बोर्ड की संपत्ति का इस्तेमाल मुस्लिम समाज के लिए शिक्षा को बढ़ावा देने, स्वास्थ्य सेवा और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए किया जाए।

Created On :   6 April 2025 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story