Bengal Violence: 'अपने वोट को एक करने के लिए भाजपा सरकार वक्फ कानून लेकर आई', अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

- बंगाल में वक्फ कानून को लेकर भड़की हिंसा
- बीजेपी और विपक्षी दलों के नेताओं के बीच बयानबाजी तेज
- अखिलेश यादव ने वक्फ कानून को लेकर मोदी सरकार को घेरा
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। बंगाल हिंसा को लकर देश की सियासत गरमाई हुई। एनडीए और इंडि गठबंधन के नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के मुखिया और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने बंगाल में हुई हिंसा को लेकर भाजपा पर चुनावी लाभ लेने का आरोप लगाया।
राजनीतिक लाभ लेना चाहती है बीजेपी
दरअसल, भाजपा ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शासित पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर उस पर हमलावर है। वहीं, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा, "भारतीय जनता पार्टी किसी भी घटना से राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। जो कुछ हुआ होगा, उसमें कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी का भी हाथ रहा होगा। उनका वोट बिखर रहा है, जो भी वोट बचा है, वो भी उनसे नाराज चल रहे हैं। इसलिए अपने वोट को एक करने के लिए भाजपा सरकार वक्फ (संशोधन) कानून लेकर आई।"
कमजोर होने पर कम्युनल रास्ता अपनाती है बीजेपी
भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा, "जब भाजपा कमजोर हो जाती है, तो वह कम्युनल रास्ता अपनाती है। अयोध्या की हार के बाद पूरे देश ने देखा कि किस तरह से भाजपा की कम्युनल राजनीति खत्म हुई है। वे लोग अल्पसंख्यक समाज पर हमला कर रहे हैं। मुंबई में जैन समाज के मंदिर को छीन लिया।"
बिहार चुनाव पर कही ये बात
बिहार में विपक्षी 'इंडिया ब्लॉक' के चुनाव लड़ने के सवाल पर अखिलेश ने कहा, "अभी तक जो बातें सुनने में आ रही हैं, मुझे जो जानकारी मिल रही है, उस हिसाब से वहां पर 'इंडिया ब्लॉक' में शामिल दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे।"
समाजवादी पार्टी मुस्लिम वोट को साधने के लिए गठबंधन करती है, यूपी के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह के इस बयान पर अखिलेश ने कहा, आगरा में एक मुगल म्यूजियम बना था, इस सरकार ने उस म्यूजियम का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से कर दिया। यूपी में भाजपा सरकार 2027 के बार लंबी यात्रा पर जाने वाले हैं।"
Created On :   19 April 2025 11:25 PM IST