Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर विरोध करने वालों के खिलाफ संजय निरुपम का बयान आया सामने, कहा- 'शाहीन बाग बनाने की कोशिश करेंगे, तो...'

- वक्फ बिल हुआ राज्यसभा और लोकसभा में पारित
- वक्फ बिल को लेकर कर रहे कई लोग विरोध
- विरोध करने वालों पर ही संजय निरुपम ने दिया विवादित बयान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा और लोकसभा में वक्फ बिल पारित हो गया है। इसके बाद से ही सियासत गर्माई हुई है। इसी दौरान शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने वक्फ बिल का विरोध कर रहे मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, जो भी इसका विरोध करेगा तो जलियांवाला बाग हो जाएगा।
संजय निरुपम का क्या है कहना?
संजय निरुपम का कहना है कि, जो भी लोग इस कानून का विरोध करेंगे, शाहीन बाग बनाने की कोशिश करेंगे, वो ना भूलें कि कभी भी उनका जलियांवाला बाग भी हो जाएगा। इसलिए ही सावधान रहें और जो भी कानून बना है उसका सम्मान करें। आपके साथ अन्याय ना हो इसकी व्यवस्था हम लोग करेंगे।
इसके पहले भी संजय निरुपम ने दिया था बयान
बता दें, शिवसेना यूबीटी के सांसदों ने राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का जमकर विरोध किया था। जिस पर निरुपम ने दावा किया था कि उद्धव ठाकरे ने अपने सांसदों को फोन करके इस बिल के खिलाफ वोट डालने के निर्देश दिए हैं। मुस्लिम वोट और आर्थिक दबाव के कारण ही सांसदों को अपनी इच्छा के खिलाफ जाकर वोटिंग करनी पड़ी थी।
क्या है जलियांवाला बाग कांड?
बता दें, देश में 13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग हत्याकांड हुआ था, जिसमें बर्बर अंग्रेजों ने ब्रिगेडियर जनरल रेजिनाल्ड एडवर्ड डायर के कहने पर पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास जलियांवाला बाग में हजारों निहत्थे लोगों पर गोलियां चला दी थीं।
शाहीन बाग का क्यों किया जिक्र?
संजय निरुपम ने शाहीन बाग का भी जिक्र किया था। बता दें, सीएए-एनआरसी के समय दिल्ली के शाहीन बाग में मुस्लिम समुदाय की तरफ से बड़ा आंदोलन किया गया था। जिसकी चर्चा देश के साथ-साथ विदेशों में भी हुई थी। संजय निरुपम से जब ये सवाल किया गया कि वक्फ बिल का विरोध शाहीन बाग की तरह होगा तो उन्होंने कहा कि अगर शाहीन बाग होगा तो जलियांवाला बाग भी हो जाएगा।
Created On :   5 April 2025 4:31 PM IST