RLD On Resignation Of Leaders: वक्फ संशोधन बिल के समर्थन पर आरएलडी के नेताओं के इस्तीफे को लेकर पार्टी का नया दावा, कहा- 'कोई भी जिम्मेदार पदाधिकारी नहीं हैं नाराज'

- वक्फ संशोधन बिल हुआ संसद में पास
- अनिल दुबे ने किया इन खबरों को खारिज
- रालोद नेताओं ने दिया पार्टी से इस्तीफा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल के समर्थन को लेकर आरएलडी पार्टी से कई सारी खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी की तरफ से बिल का समर्थन करने के चलते नेताओं ने नाराज होकर इस्तीफा देना शुरू कर दिया है। वहीं, अब पार्टी के महासचिव अनिल दुबे की तरफ से इन खबरों को खारिज कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दावा किया गया है कि, हापुड़ जिले के आरएलडी नेता मोहम्मद जकी और प्रदेश के महासचिव शाहजेब रिजवी ने वक्फ संशोधन बिल के समर्थन को लेकर नाराजगी जताई है और इस्तीफा दे दिया है।
अनिल दुबे का क्या है कहना?
मीडिया से बातचीत के दौरान आरएलडी के राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे ने साफ कर दिया कि, जिन लोगों के भी इस्तीफे की बात की जा रही है वो नेता ना ही पार्टी के सदस्य हैं और ना ही किसी पद पर हैं। अनिल दुबे ने आगे कहा कि, ये खबरें पूरी तरह से भ्रामक हैं। कोई भी जिम्मेदार पदाधिकारी बिल्कुल नाराज नहीं है। पार्टी पूरी तरह से एकजुट है।
ये कहना गलत है कि वक्फ संशोधन के समर्थन से इस्तीफा दिया- अनिल दुबे
आरएलडी नेता अनिल दुबे ने आगे कहा कि, ये कहानी पूरी तरह से गलते है कि किसी ने भी वक्फ संशोधन बिल के समर्थन की वजह से ही इस्तीफा दिया है। अल्पसंख्यक पहले भी आरएलडी के साथ मजबूती से खड़ा हुआ था और आज भी एकसाथ है। पार्टी का कोई भी पदाधिकारी बिल्कुल नाराज नहीं है। कुछ लोग जबरदस्ती भ्रम फैला रहे हैं।
क्या है वक्फ संशोधन?
वक्फ बोर्ड की तरफ से संचालित की हुई संपत्तियों से जुड़े विवादों और उनके अधिकारों को लेकर ही ये बिल संसद में पेश किया गया था। विपक्षी दलों ने इसका जमकर विरोध किया था लेकिन मतों के साथ इस बिल को संसद में पारित कर दिया गया है। वहीं, आरएलडी ने इसका समर्थन किया था जिसको लेकर ही विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी और मुस्लिम नेताओं के नाराजगी की खबरें सामने आने लगी थीं। इसलिए ही आरएलडी ने तुरंत ही इस विवाद पर सफाई देकर बता दिया है कि पार्टी में किसी भी तरह की परेशानी नहीं है और अल्पसंख्यक समुदाय का समर्थन उनको आज भी हासिल है।
Created On :   6 April 2025 4:57 PM IST