Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल सदन में पास, विरोध में सड़कों पर उतरे मुसलमान, देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे प्रदर्शन

- वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा और लोकसभा में हुआ पास
- देश के कई हिस्सों में मुस्लिम समुदाय कर रहा प्रदर्शन
- दिल्ली के जामिया पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल पास हो गया है। इसके बाद देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतरकर विरोध जता रहे हैं। इसके साथ वक्फ एक्ट में बदलाव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई हैं। कांग्रेस और एएआईएमआईएम के सांसदों ने बिल को संविधान के नियमों का उल्लंघन बताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
सड़कों पर उतरा मुस्लिम समुदाय
इस बिल के खिलाफ कर्नाटक, गुजरात और हैदराबाद में मुस्लिम समुदाय सड़कों पर उतरा। इस बीच दिल्ली के जामिया पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला गया। वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने बिल का समर्थन किया है। जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा में भी पास हो गया है। इसके लिए सरकार का शुक्रिया। ये बिल मुस्लिमों के हित में है। मौलाना बरेलवी ने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि इसके खिलाफ वे सड़कों पर न उतरें।
कोलकाता के पार्क सर्कस क्रॉसिंग पर मुस्लिम समुदाय ने विरोध किया और बिल को वापस लेने की मांग की। विरोध प्रदर्शन की वजह से इलाके का यातायात बाधित हो गया और बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर जमा हो गए।
बता दें कि वक्फ संशोधन विधेयक को राज्यसभा में 95 के मुकाबले 128 मतों से पारित कर दिया गया। इससे पहले बुधवार को लोकसभा में ये बिल पास हुआ था। इसके पक्ष में 288 सदस्यों ने और विपक्ष में 232 ने मतदान किया था। राज्यसभा में बिल पर चर्चा के दौरान विपक्षी दलों की ओर से कड़ी आपत्ति जताई और इसे मुस्लिम व संविधान विरोधी करार दिया। वहीं सरकार की ओर से इसे ऐतिहासिक सुधार बताया गया और इससे मुस्लिम समुदाय को लाभ होने की बात कही।
Created On :   4 April 2025 11:09 PM IST