JDU Supports Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल का समर्थन करना जेडीयू पर भारी, तीन मुस्लिम नेताओं के बाद अब हिंदू नेता ने भी दिया इस्तीफा!

- वक्फ बिल का जेडीयू ने किया समर्थन
- तीन मुस्लिम नेताओं ने दिया पार्टी से इस्तीफा
- 1 हिंदू नेता ने भी दिया इस्तीफा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार की तरफ से वक्फ संशोधन विधेयक का जेडीयू ने समर्थन किया था, जो कि पार्टी पर काफी ज्यादा भारी पड़ा है। मालूम हो कि, लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद से ही जेडीयू के मुस्लिम नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा देना शुरू कर दिया है। पार्टी के तीन मुस्लिम नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, जिसमें कासिम अंसारी, शाहनवाज मलिक और तबरेज शामिल हैं। इसके बाद बिल को लेकर मुजफ्फरपुर से आने वाले एम राजू नैयर ने भी जेडीयू के सभी पदों इस्तीफा दे दिया है।
इस्तीफा देने के बाद एम राजू नैयर ने क्या कहा?
एम राजू नैयर ने जेडीयू के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद कहा कि, वक्फ बोर्ड पर जो सरकार बिल लाई है उससे ही अफैक्ट होकर हमने पार्टी को छोड़ने का फैसला ले लिया है। ये बिल मुस्लिमों के हित में बिल्कुल नहीं है। बता दें, नैयर युवा जदयू के प्रदेश सचिव थे और सीतामढ़ी लोकसभा सीट के प्रभारी के तौर पर भी रह चुके हैं।
बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की कही बात
इसके पहले ही जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद अहमत अशफाक करीम, एमएलसी गुलाम गौस और पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने भी पार्टी के वक्फ बिल के समर्थन में संसद में वोटिंग करने के खिलाफ विरोध जताया था। बालियावी ने कहा था कि, जब सेक्युलर और कम्युनल में कोई अंतर ही नहीं रह गया है। तो इस बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे।
नेताओं के इस्तीफे पर जेडीयू का क्या है कहना?
नेताओं के एक के बाद एक इस्तीफे पर जेडीयू के जवाब में राजीव रंजन ने कहा कि स्वार्थी तत्वों के इशारे पर अफवाह फैलाई जा रही है कि यह लोग जेडीयू से जुड़े थे। पुरजोर शब्दों में खंडन करता हूं। इन नेताओं का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि गुलाम गौस, गुलाम रसूल बलियावी जैसे नेता पार्टी के साथ खड़े हैं। नीतीश कुमार वक्फ विधेयक के साथ हैं। यह पारदर्शिता, निष्पक्षता की गारंटी है। यह विधेयक गरीब एवं पसमांदा मुसलमानों के लिए उम्मीद की किरण है।
विपक्ष पर हमला करते हुए जेडीयू नेता ने कहा, 'विधेयक को लेकर विपक्ष भ्रांति फैला रहा है। उसके निराकरण के लिए हम लोग जनता के बीच जाएंगे। बताएंगे कि वक्फ बोर्ड किस तरह लूट का अड्डा बन गया था. लालू ने भी संसद में अपने भाषण में कहा था। इस विधेयक के जरिए जो कमियां थीं उसको सुधार दिया गया।'
Created On :   4 April 2025 5:27 PM IST