Wakf Amendment Bill: सदन में पास होने के बाद वक्फ संशोधन बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने दायर की याचिका

सदन में पास होने के बाद वक्फ संशोधन बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने दायर की याचिका
  • लोकसभा और राज्यसभा में पास हुआ वक्फ संशोधन बिल
  • बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस
  • डीएमके ने भी कानूनी लड़ाई लड़ने की कही बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा और राज्यसभा से पास हुए अभी कुछ ही समय बीता है और इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती भी मिल गई है। बिहार से कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए हैं। उन्होंने विधेयक के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है। बता दें कि बिहार के किशनगंज से कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद वक्फ संशोधन बिल को लेकर बनीं जेपीसी के मेंबर भी रहे हैं।

मुसलमानों के साथ भेदभाव करने वाला बिल

मोहम्मद जावेद द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि ये बिल मुसलमानों के अधिकारों के साथ भेदभाव करता है। इसके साथ ही ये विधेयक संविधान में दिए गए समानता के अधिकार और आर्टिकल 25 व 26 के अंतर्गत धार्मिक एक्टिविटी के पालन और उनके मैनेजमेंट एवं आर्टिकल 29 में दिए गए अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा का हनन करता है।

इससे पहले गुरुवार को 12 घंटे की चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में पास हुआ था। कुल 223 वोटों में से बिल के पक्ष में 128 जबकि विपक्ष में 95 वोट पड़े। इसके पास होने के बाद कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा था कि हमारी पार्टी इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी। डीएमके की ओर से भी यही बात कही गई।

पीएम मोदी ने बताया बड़ा सुधार

वहीं लोकसभा के बाद राज्यसभा से बिल के पास होने पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, यह कानून ट्रांसपेरेंसी बढ़ाएगा और गरीब-पसमांदा मुस्लिमों के अधिकारों की रक्षा करेगा। पीएम ने आगे कहा कि वक्फ संपत्तियों में सालों से गड़बड़ी हो रही थी, जिससे खासतौर पर मुस्लिम महिलाओं और गरीबों को नुकसान हुआ। यह नया कानून इस समस्या को दूर करेगा।

Created On :   4 April 2025 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story