वक्फ बिल: वक्फ संशोधन विधेयक को मोदी सरकार की कैबिनेट से मिली मंजूरी

वक्फ संशोधन विधेयक को मोदी सरकार की कैबिनेट से मिली मंजूरी
  • JPC ने 29 जनवरी को दी थी मंजूरी
  • बजट सत्र के दूसरे हिस्से में हो सकती है पेश
  • खड़गे ने वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट को बताया फर्जी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ संशोधन विधेयक को मोदी सरकार की कैबिनेट ने आज गुरुवार को मंजूरी दे दी है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार जेपीसी रिपोर्ट के आधार पर इसे हरी झंडी मिली है। बताया जा रहा है कि संसद के बजट सत्र के दूसरे पार्ट में इसे सदन में पेश किया जा सकता है।

मिली जानकारी के मुताबिक 19 फरवरी की कैबिनेट मीटिंग में इन संशोधनों को मंजूरी मिली, इन संशोधनों के आधार पर ही बिल को मंजूरी दी गई है। आपको बता दें पहली बार वक्फ बिल को पिछले साल अगस्त महीने में पेश किया गया था। हालांकि तब विपक्ष के भारी विरोध के बाद इसे संसदीय समिति के पास भेजा गया था। सदन की संयुक्त समिति की रिपोर्ट के बाद इसे सरकार के हवाले कर दिया था। वक्फ बिल पर संसदीय समिति की रिपोर्ट 13 फरवरी को संसद में पेश हुई थी।

आपको बता दें संयुक्त संसदीय समिति ने नए संशोधित बदलावों पर अपनी रिपोर्ट को 29 जनवरी को मंजूरी दी थी। इसके पक्ष में 15 और विरोध में 14 वोट पड़े थे। विपक्ष ने वक्फ बिल कई आपत्तियां लगाई।

समिति की रिपोर्ट के आधार पर वक्फ बिल का नया ड्राफ्ट तैयार हुआ। अब इस नए संशोधित बिल को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। बजट सत्र के दूसरे पार्ट में इसे सदन में पेश किया जाएगा। बजट सत्र का दूसरा पार्ट 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट को फर्जी बताया था।

Created On :   27 Feb 2025 9:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story