बिहार: वक्फ संशोधन बिल पर एनडीए में शामिल राजनैतिक दलों के बीच बढ़ा मतभेद

वक्फ संशोधन बिल पर एनडीए में शामिल राजनैतिक दलों के बीच बढ़ा मतभेद
  • एनडीए के अंदर मतभेद की बात
  • वक्फ को लेकर बिहार में सियासी घमासान शुरु
  • चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस ने वक्फ संशोधन बिल का किया विरोध

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधित बिल के पास होने के बाद एनडीए में घमासान जारी है। चूंकि इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने है, जिसे देखते हुए मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने के लिए अलग अलग राजनीतिक दल अपने अपने दांव पेंच चल रहे है। कोई वक्फ संशोधित बिल के विरोध में खड़ा है तो कोई इसके विरोध में बयान बाजी कर रहा है।

बिल को लेकर एनडीए में शामिल बिहार की राजनीति पार्टियों में सियासी घमासान मचा हुआ है। अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रमुख सहयोगी दलों में से एक राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी इस बिल के खिलाफ खड़ी हो गई है। चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस ने वक्फ संशोधन बिल का विरोध कर आपत्ति दर्ज कराई है।

उन्होंने एक मीडिया न्यूज एजेंसी से कहा कि मैं इस बिल का पुरजोर विरोध करता हूं। पारस के इस बयान ने एनडीए के अंदर मतभेद की बात को उजागर कर दिया है। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में भी वक्फ समर्थन को लेकर उथल पुथल मची हुई। जेडीयू के कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टेंशन बढ़ती जा रही हैै। पार्टी के कई पुराने नेताओं ने इस्तीफा देकर नीतीश का साथ छोड़ रहे हैं। अब तक पांच से ज्यादा मुस्लिम नेताओं ने जेडीयू छोड़ दी है।

Created On :   5 April 2025 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story