LG वीके सक्सेना का तंज: इस्तीफा लेने के लिए पहुंची आतिशी, तो LG वीके सक्सेना ने साधा निशाना, कहा- 'आपको यमुना मैया का शाप लगा है..'

इस्तीफा लेने के लिए पहुंची आतिशी, तो LG वीके सक्सेना ने साधा निशाना, कहा- आपको यमुना मैया का शाप लगा है..
  • दिल्ली चुनाव के नतीजे आ गए हैं सामने
  • आतिशी गईं सीएम पद से देने इस्तीफा
  • एलजी वीके सक्सेना ने की बड़ी बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के चुनावों में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद से ही आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी मार्लेना जब सीएम पद से इस्तीफा देने गई थीं, तब एलजी वीके सक्सेना ने उनसे कहा था कि, आपको यमुना मईया का शाप लगा है। आतिशी से मिलने के समय एलजी वीके सक्सेना ने वायु प्रदूषण को लेकर भी आरोप और प्रत्यारोप का जिक्र करते हुए कहा था कि, एलजी सचिवालय ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए रचनात्मक कदम उठाने के लिए कई सारे पत्र भी लिखे थे।

सीएम पद से आतिशी ने दिया इस्तीफा

दिल्ली में आम आदमी पार्ट की हार हुई है, जिसके बाद से ही आतिशी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें, इससे पहले सितंबर 2024 में पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद सीएम पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद पार्टी ने आतिशी को सीएम बनाया था। दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव हारने के बाद रविवार को आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा दे दिया था। वहीं, नई सरकार बनने के बाद तक वह कार्यवाहक सीएम के तौर पर अपना काम जारी रखेंगी। इससे बड़ी बात ये है कि, इस चुनाव में आतिशी के साथ और भी अन्य आप के नेता थे जिन्होंने अपनी जीत हासिल कर ली थी।

खुद को अस्थाई सीएम बताया

आतिशी दिल्ली की सीएम बनते वक्त ही वो भावुक हो गई थीं। 21 सितंबर 2024 की शाम को उन्होंने सीएम के तौर पर शपथ ली थी और कहा था कि, मैंने आज सीएम के तौर पर शपथ जरूर ली है, लेकिन ये मेरे और हम सबके लिए बहुत ही भावुक क्षण है कि अरविंद केजरीवाल नहीं रहे। इस पूरे कार्यकाल में आतिशी ने खुद को अस्थाई सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट किया है, साथ ही सीएम कार्यकाल में भी एक कुर्सी केजरीवाल के लिए खाली रखी थी और अपना सीएम की कमान संभाली थी। केजरीवाल ने भी चुनाव प्रचार की प्रक्रिया के दौरा साफ किया था कि, दिल्ली में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो सीएम वो खुद ही बनेंगे। आतिशी भी इस बात पर लगातार मुहर लगाती आई हैं।

Created On :   10 Feb 2025 12:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story