UP Holi Politics: बुर्के से लेकर अलग अस्पताल की मांग तक पहुंच गया विवाद, यूपी नेताओं ने की ये तीन बड़ी मांगें!

- उत्तर प्रदेश में होली को लेकर हो रहा है विवाद
- अलग अस्पताल बनाने की हो रही है मांग
- एएमयू में मंदिर की मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में होली और जुमे को लेकर दिन पर दिन विवाद बढ़ता जा रहा है। यूपी नेताओं के बीच बयानबाजी का सिलसिला जारी है। यूपी के एक मंत्री ने मुस्लिम पुरुषों को हिजाब पहनने की सलाह दी तो दूसरी तरफ एक नेता ने मुस्लिमों के लिए अलग अस्पताल बनाने की बात कह दी। ऐसे में सियासत काफी ज्यादा गर्माई हुई है। संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान के बाद ही बहस छिड़ी हुई है। जो कि बढ़कर बुर्का, मंदिर और मुस्लिम के अलग हॉस्पिटल तक जा पहुंची है।
हिजाब पहनने की मांग
मंत्री रघुराज सिंह ने कहा है कि जिसको भी होली में रंगों से खुद को बचाना है तो वो त्रिपाल का हिजाब पहन ले जैसे मुस्लिम महिलाएं पहनती हैं वैसे ही पुरुष भी पहनें ताकि उनकी टोपी और शरीर बचा रहे। नहीं तो वो अपने घर पर ही रहें।
एएमयू में मंदिर निर्माण
रघुराज सिंह ने अलीगढ़ में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मंदिर बनने की मांग का भी समर्थन किया है। रघुराज सिंह ने कहा है कि, 'एएमयू में मंदिर बनेगा इन लोगों को बहुसंख्यकों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि एएमयू में राममंदिर बनने की मांग करता हूं। अगर बनता है तो सबसे पहले ईंट मैं रखूंगा। वहां मंदिर के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर सकते हैं।'
मुस्लिमों के लिए अलग हॉस्पिटल की मांग
बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने कहा है कि मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के इलाज के लिए अलग से वार्ड बनाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा है कि बलिया में बनने वाले मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों की एंट्री नहीं होनी चाहिए। इनके लिए अलग हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज में अलग बिल्डिंग बनाई जानी चाहिए, जिससे हिंदू सुरक्षित रह सके। क्योंकि उनसे ना जानें क्या थूक-थूकाकर हमको मिल जाए।
Created On :   11 March 2025 3:49 PM IST