ICC Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की जीत पर आया यूपी के CM योगी का रिएक्शन, एक्स पर पोस्ट कर दी बधाई

- चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीती टीम इंडिया
- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
- सोशल मीडिया एक्स पर किया ट्वीट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चैपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में रविवार को टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को मात देते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राजनीति के कई बड़ी हस्तियों ने टीम इंडिया की जीत पर बधाई दी है। इस क्रम में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर टीम इंडिया की शानदार जीत पर ट्वीट किया है।
सीएम योगी ने टीम इंडिया की जीत पर दी बधाई
उन्होंने पोस्ट कर लिखा, 'ऐतिहासिक विजय। चैंपियंस का अभिनंदन! देश वासियों को हार्दिक बधाई! चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय, उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं. जय हिंद।'
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस जीत पर सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है। उन्होंने पोस्ट कर लिखा, 'चैम्पियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल मुक़ाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूज़ीलैंड को हराकर ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह जीत आप सभी के अथक परिश्रम, लगन और निष्ठा का परिणाम है। हमें आप पर गर्व है।'
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी दी बधाई
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने टीम इंडिया की जीत पर लिखा, 'Well played टीम भारत! आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को शानदार प्रदर्शन एवं विजयश्री के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। 140 करोड़ देशवासियों को आप पर अत्यंत गर्व है! जय हिंद!'
फाइनल मुकाबला जीतने पर क्रिकेट के फैन ने कहा, "मैं इस मैच के लिए अहमदाबाद से आई थी। मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर मेरा भरोसा बढ़ गया है। हमने मैच जीत लिया। मैं बहुत खुश हूं।" टीम की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया को 252 रनों का लक्ष्य दिया था। ये लक्ष्य भारत ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
Created On :   10 March 2025 12:33 AM IST