मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव: फर्स्ट टाइम वोटर्स में मतदान करने का अभूतपूर्ण उत्साह, मतदान केंद्र पहुंचकर कर रहे मतदान

फर्स्ट टाइम वोटर्स में मतदान करने का अभूतपूर्ण उत्साह, मतदान केंद्र पहुंचकर कर रहे मतदान
पहली बार वोट देने वाले युवाओं-युवतियों में दिखा उत्साह

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। इस लोकतांत्रिक त्योहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। महिला से लेकर युवा वोटर्स सभी वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। इस बीच कई युवा वोटर्स में पहली बार वोट डालने के बाद काफी उत्साह देखने को मिला। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से पहली बार इस लोकतांत्रिक त्योहार में हिस्सा लेने वाले युवाओं और युवतियों की तस्वीरें सामने आई हैं। इसके अलावा कई वोटर्स दूसरे प्रदेश तो कई वोटर्स ने दूसरे देश से आकर अपने मतदान के अधिकार को पूरा किया।

पहली बार वोट करके खुश हुई युवतियां

दादा-पोती ने दिया वोट

कटनी जिले में 81 साल के दादा एम डी पाठक और 18 साल की पोती आस्था पाठक ने मतदान किया।

लंदन ने आकर युवतियों ने डाला पहली बार वोट

छतरपुर में लंदन से आई बानी प्रभा और स्वाति शिखा ने पिता एसडीएम बलवीर रमन के मतदान केंद्र जाकर पहली बार वोटिंग की।

दिल्ली और बैंगलुरु के आकर वोटर्स ने डाला वोट

शहडोल में विनय जयसिंघानी ने बैंगलोर से आकर अपने मतदान के अधिकार और जिम्मेदारी को पूरा किया। जबकि अंकित साहू ने दिल्ली से आकर मतदान किया।

Created On :   17 Nov 2023 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story