Union minister's father passes away: केंद्रीय मंत्री के पिता का हुआ निधन, पीएम मोदी समेत तमाम सियासी दिग्गजों ने जताया शोक

केंद्रीय मंत्री के पिता का हुआ निधन, पीएम मोदी समेत तमाम सियासी दिग्गजों ने जताया शोक
  • केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव पर टूटा दुखों का पहाड़
  • पिता का हुआ निधान
  • पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह ने जताया शोक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री एवं अलवर से सांसद भूपेंद्र यादव के पिता कदम सिंह का शनिवार को 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन से राजनीति जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार होली के दिन उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई। उन्हें गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

पीएम मोदी ने की फोन पर बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भूपेंद्र यादव से फोन पर बात कर उन्हें सांत्वना दी और शोकाकुल परिवार को सहनशक्ति की प्रार्थना की। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत कई प्रमुख भाजपा नेताओं ने शोक जताया।

महाराष्ट्र सीएम फडणवीस ने इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "भाजपा महाराष्ट्र प्रभारी मा. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव जी के पूज्य पिताश्री के दुःखद निधन की खबर सुनकर हृदय आहत हुआ। मैं उनके पिता जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना है कि आपके परिवारजनों को इस दुःख से उबरने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति"

कबड्डी के थे जाने माने खिलाड़ी

भूपेंद्र यादव के पिता कदम सिंह का जीवन एक प्रेरणा था। उन्होंने लंबे समय तक अजमेर में रेलवे विभाग में अपनी सेवा दी थी। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अजमेर में अधीक्षक के पद पर काम किया। भूपेंद्र यादव की स्कूली शिक्षा भी अजमेर से ही हुई। सेवा निवृत्त होने के बाद कदम सिंह अपने पैतृक गांव जमालपुर में रहने लगे थे और गांव के लोगों से नियमित रूप से मिलते-जुलते थे। कदम सिंह कबड्डी के भी अच्छे खिलाड़ी थे और उनकी जीवनशैली सशक्त और अनुशासित रही।


Created On :   16 March 2025 2:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story