भारत रत्न सम्मान: इस शख्स को मिले भारत रत्न, शरद पवार ने सुझाया नाम, तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे, कांग्रेस ने किया समर्थन
- हाल ही में लालकृष्ण आडवाणी समेत 5 लोगों को पुरुस्कार देने की हुई थी घोषणा
- शरद पवार ने साइरस पूनावाला को यह सम्मान देने की उठाई मांग
- बोले - उम्मीद है सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी समेत 5 लोगों को भारत रत्न पुरुस्कार से नवाजने की घोषणा की थी। जिसके बाद महाराष्ट्र में शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे और स्वातंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर को रत्न देने की मांग उठने लगी। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने वैक्सीन प्रोडक्शन के क्षेत्र में अतुल्नीय काम के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के संस्थापक डॉ. साइरस पूनावाला को भारत रत्न से सम्मानित करने की डिमांड की है।
पवार ने कहा, "टीका निर्माण में उनका काम उत्कृष्ट है. शुरुआत में, सरकार ने उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया। हम इससे संतुष्ट नहीं थे, लेकिन बाद में सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया।" उन्होंने यह बात डॉ. साइरस पूनावाला को प्रतिष्ठित 'मोहन धारिया राष्ट्रनिर्माण पुरस्कार' से सम्मानित करने के दौरान कही।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, "विश्व स्तर पर टीके के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए, मेरी दृढ़ राय है कि सरकार को उनकी मान्यता को केवल पद्म भूषण पुरस्कार तक ही सीमित नहीं रखना चाहिए क्योंकि वह भारत रत्न के हकदार हैं। देश, दुनिया और मानवता के लिए जिस तरह का काम उन्होंने किया उसको पहचान मिलनी चाहिए।" पवार ने उम्मीद जताई है कि सरकार उनकी इस मांग पर गंभीरता से विचार करेगी।
कांग्रेस ने किया समर्थन
पवार की इस मांग का कांग्रेस पार्टी ने भी समर्थन किया है। महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि कोरोनकाल के दौरान पूनावाल और उनके सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने लोगों को इस जानलेवा महामारी की चपेट में आने से बचाया था।
Created On :   15 Feb 2024 2:08 AM IST