बिहार विधानसभा चुनाव 2025: एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर हो सकता है विवाद? जीतन राम मांझी ने दिए संकेत, क्या बिहार में बिखरेगा गठबंधन?

  • इसी साल नवंबर में होंगे बिहार विधानसभा चुनाव
  • राज्य में अभी से चुनाव को लेकर सियासत गर्म
  • एनडीए में सीट बंटवारे का मुद्दा भी अभी से हावी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस साल नवंबर महीने में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके चलते राज्य में सियासत गर्म है। वहीं, एनडीए में चुनाव से पहले सीट शेयरिंग का मुद्दा गर्म है। हाल में बिहार के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने झारखंड और दिल्ली में एनडीए की ओर से सीट नहीं मिलने को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि बिहार में अभी से वे ज्यादा से ज्यादा सीटों पर मेहनत करेंगे, ताकि वे चुनाव के दौरान एनडीए की ओर से ज्यादा सीटों की मांग कर सके।

बता दें कि, जीतन राम मांझी की पार्टी का नाम हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) है। यह पार्टी पिछले चुनाव में एनडीए की ओर से 11 सीटों पर चुनाव लड़ा था। जिसमें चार सीटों पर पार्टी को जीत मिली थी। ऐसे में पार्टी की कोशिश ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की है।

पिछले चुनाव में एनडीए से बाहर हुए थे चिराग

बता दें कि, पिछली बार बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर असमंजस की स्थिति देखने को मिली थी। जिसके चलते ही एलजेपी-आर नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी को अकेले चुनाव लड़ना पड़ा था।

पिछले चुनाव में बीजेपी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ऐसे मे बीजेपी भी इस बार ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहेगी। वहीं, नीतीश कुमार की पार्टी भी ज्यादा से ज्यादा सीटों चुनाव लड़ने की कोशिश में है। ऐसे में देखने होगा कि इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए किस आधार से सीट बंटवारे का फॉर्मूला तैयार करता है।

पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए का प्रदर्शन

पिछले बिहार चुनाव में बीजेपी ने 74 और नीतीश कुमार की जेडीयू ने 43 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने 4 और जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' ने 4 सीटों पर जीत हासिल की थी। तब बीजेपी ने 110 और जेडीयू ने 115 सीटों पर चुनाव लड़ा था। वहीं, VIP ने 11 और 'हम' ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इस बार एलजेपी-आर भी एनडीए का हिस्सा है। ऐसे में चिराग पासवान को इस बार एनडीए की ओर से कितनी सीटें मिलेगी, यह भी देखने वाली बात होगी।

Created On :   21 Jan 2025 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story