हरियाणा निकाय चुनाव 2025: 'एकतरफा है कमल के फूल की लहर...', सीएम नायब सिंह सैनी ने निकाय चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान

एकतरफा है कमल के फूल की लहर..., सीएम नायब सिंह सैनी ने निकाय चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान
  • सैनी ने निकाय चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान
  • कहा- एकतरफा है कमल के फूल की लहर
  • 2 मार्च को होने वाले हैं निकाय चुनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर सियासत तेज है। इस बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी राज्य में निकाय चुनाव एकतरफा जीत रही है। सीएम ने कहा कि मैं कह सकता हूं कि हरियाणा में एकतरफा कमल के फूल की लहर है।

हरियाणा में एकतरफा कमल के फूल की लहर- सीएम

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश निकाय चुनाव पर कहा, "लोगों में जो उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है, उससे स्पष्ट है कि भाजपा की एकतरफा जीत होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोग ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए आतुर हैं। मैं कह सकता हूं कि हरियाणा में एकतरफा कमल के फूल की लहर है।"

उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस ट्वीट के आधार पर अपनी पार्टी को चलाने का काम कर रही है। कांग्रेस की जमीन खिसक चुकी है। कांग्रेस के पास कोई आधार नहीं है।"

2 मार्च को होने वाले हैं निकाय चुनाव

बता दें कि, 2 मार्च को राज्य में निकाय चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर सियासत गर्म है। राज्य में बीते साल कांग्रेस को यहां हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में पार्टी यहां लगातार मेहनत कर रही है। वहीं, बीजेपी भी लगातार मेहनत कर रही है।

Created On :   22 Feb 2025 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story