सावरकर मानहानि मामला: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा सावरकर का अपमान ना करें

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा सावरकर का अपमान ना करें
  • HC ने ट्रायल कोर्ट की ओर से जारी वारंट को रद्द करने से किया था इनकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सावरकर मानहानि मामले को लेकर कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। सीएम फडणवीस ने कहा उम्मीद है अब से राहुल गांधी सावरकर का अपमान करना बंद कर देंगे।

आपको बता दें देश की सर्वोच्च अदालत ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को उनके खिलाफ दायर वीडी सावरकर मानहानि मामले में उत्तर प्रदेश की एक ट्रायल कोर्ट द्वारा जारी वारंट को रद्द करने से साफ इनकार कर दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कांग्रेस नेता गांधी को नसीहत दी कि भविष्य में ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणियों से बचें और दोबारा ऐसी बयानबाजी ना करें। अन्यथा कोर्ट स्वतः संज्ञान ले सकती है।

सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई को लेकर सीएम फडणवीस ने सावरकर केस में राहुल गांधी पर निशाना साधा। सीएम ने कहा सावरकर का अपमान करने वाले राहुल गांधी को जिस प्रकार से सर्वोच्च अदालत से झन्नाटेदार चाटा मारा है। इसके लिए टॉप कोर्ट को धन्यवाद । उन्होंने कहा राहुल गांधी स्वतंत्र संग्राम सेनानियों का अपमान करते रहे है। और जिस भाषा का इस्तेमाल किया है इससे देश बहुत आहत है। महाराष्ट्र सीएम ने राहुल गांधी से सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करने को कहा साथ ही सीएम ने कहा गांधी सावरकर के खिलाफ कुछ भी कहना बंद कर देंगे।

आपको बता दें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के अकोला में एक रैली को संबोधित करते हुए सावरकर पर विवादित टिप्पणी की थी। गांधी ने रैली में एक पत्र दिखाते हुए कहा था कि सावरकर ने अंग्रेजों का नौकर बने रहने की बात कही थी। डरकर माफी भी मांगी थी। जबकि गांधी-नेहरू ने ऐसा नहीं किया, इसलिए वे सालों तक जेल में रहे। गांधी की इस विवादित टिप्पणी को लेकर एक अधिवक्ता ने गांधी के खिलाफ केस कर दिया था। कोर्ट ने गांधी के खिलाफ बिना कोई जुर्माना लगाए हुए उन्हें आगे के लिए नसीहत दी।

Created On :   25 April 2025 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story