दिल्ली मेयर चुनाव 2025: दिल्ली के मेयर बने BJP उम्मीदवार राजा इकबाल सिंह, कांग्रेस उम्मीदवार को मिले केवल 8 वोट

- दिल्ली के मेयर बने BJP उम्मीदवार राजा इकबाल सिंह
- कांग्रेस उम्मीदवार को मिले केवल 8 वोट
- मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं- दिल्ली मेयर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव का परिणाम आ गया है। बीजेपी उम्मीदवार और पार्षद राजा इकबाल सिंह दिल्ली के नए महापौर बन गए हैं। उन्हें कुल 133 वोट मिले। चुनाव में कुल 142 सदस्यों ने हिस्सा लिया था। जिसमें एक वोट अवैध पाया गया। कांग्रेस उम्मीदवार मंदीप को 8 वोट मिले।
इस बार के दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दूरी बना ली थी। जिसके चलते इन पदों के लिए 'आप' नेताओं की ओर से नामांकन दाखिल नहीं किया गया। ऐसे में बीजेपी के लिए जीत की राहें और आसान हो गई। बता दें कि, 'आप' ने चुनाव प्रक्रिया को बहिष्कार भी किया था। ऐसे में मुकाबला कांग्रेस बनाम बीजेपी का हो गया था। जिसमें बीजेपी ने कांग्रेस को बड़ी पटखनी दी है।
मौजूदा पार्षदों की स्थिति
इस वक्त एमसीडी में 238 पार्षद हैं। 12 सीटें कुछ पार्षदों के दिल्ली विधानसभा और एक लोकसभा के लिए चुने जाने के कारण खाली हैं। बीजेपी के पास इस वक्त 117 पार्षद हैं। वहीं, 2022 में बीजेपी के 104 पार्षद थे। आप की संख्या पहले के 134 से घटकर 113 हो गई है। कांग्रेस के पास सिर्फ आठ सीटें हैं। महापौर चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में 238 पार्षद, 10 सांसद (लोकसभा से सात और राज्यसभा से तीन) और 14 विधायक शामिल रहे।
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने 11 बीजेपी और 3 AAP विधायकों को निर्वाचक के रूप में नामित किया था। पिछले साल नवंबर को हुए पिछले महापौर चुनाव में आप के महेश कुमार खिंची ने सिर्फ तीन वोटों के मामूली अंतर से जीत मिली थी।
जीत के बाद बोले राजा इकबाल सिंह
एमसीडी मेयर चुनाव जीतने के बाद बीजेपी नेता राजा इकबाल सिंह ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के अन्य नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं।" दिल्ली मेयर राजा इकबाल ने कहा- मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं सत्ता पक्ष, विपक्ष और कांग्रेस के साथ मिलकर काम करूंगा। दिल्ली के विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के फैसले लिए जाएंगे। मेरा मुख्य लक्ष्य दिल्ली की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाना, कूड़े के पहाड़ हटाना, जलभराव की समस्या का समाधान करना और दिल्ली के लोगों को सभी बुनियादी और जरूरी सुविधाएं मुहैया कराना होगा। हम सब मिलकर पूरी लगन और मेहनत से काम करेंगे।
जानें किस तरह हुई चुनावी प्रक्रिया
मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव में लोकसभा के सातों व राज्यसभा के तीनों सांसदों और विधानसभा की ओर से मनोनीत किए जाने वाले 20 प्रतिशत (14) विधायकों को भी मतदान करने का अधिकार है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मेयर चुनाव प्रक्रिया के संचालन के लिए भाजपा की वरिष्ठ पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया था।
Created On :   25 April 2025 6:03 PM IST