अमित शाह एडिटिड वीडियो केस: नहीं थम रहा विपक्ष के नेताओं पर समन का सिलसिला, दिल्ली पुलिस ने अब झारखंड कांग्रेस प्रमुख को भेजा नोटिस

नहीं थम रहा विपक्ष के नेताओं पर समन का सिलसिला, दिल्ली पुलिस ने अब झारखंड कांग्रेस प्रमुख को भेजा नोटिस
  • अमित शाह का एडिटिड वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई
  • झारखंड कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर को नोटिस
  • दिल्ली में 2 मई को पूछताछ के लिए बुलाया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह का एडिट वीडियो पोस्ट करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने समन भेजा था। इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस अमित शाह के वीडियो के साथ छेड़-छाड़ करने के मामले में शामिल विपक्ष के कई नेताओं को नोटिस भेज रही है। इस कड़ी में अब दिल्ली पुलिस ने झारखंड कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर को तलब किया है। इस मामले में उन्हें 2 मई को दिल्ली में पेश होना होगा। बता दें, इस नोटिस को दिल्ली पुलिस ने 29 अप्रैल को जारी किया था। ऐसे में दिल्ली की स्पेशल सेल के सामने राजेश ठाकुर को सुबह 10 बजे हाजिर होने का नोटिस जारी किया गया है।

झारखंड कांग्रेस प्रमुख ने दिया बयान

राजेश ठाकुर ने इस मामले में दिल्ली पुलिस से समने मिलने पर अराजकता करार दी है। उन्होंने कहा है कि वह इस मामले में कानूनन रूप से सहायता ले रहे हैं। अमित शाह के एडिट वीडियो मामले में राजेश ठाकुर के खिलाफ दर्ज एक एफआईआर के तहत दिल्ली की स्पेशल सेल ने 28 अप्रैल को समन जारी किया था। यह एफआईआर धारा 153, 465, 469 और 171 जी आईपीसी समेत धारा 66-सी आईटी अधिनियम के अंतर्गत दर्ज की गई है।

इस मामले को लेकर झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने बयान दिया है। राजेश ठाकुर ने कहा, 'मुझे कल दिल्ली से एक समन जारी हुआ है। मैं इस बात को लेकर असमंजस में हूं कि आखिरी यह समन मुझे क्यों भेजा गया है। यह देखकर ऐसा लगता है कि जैसे देश में अराजकता की स्थिति हो। लोग मनमाने ढंग तरह से काम कर रहे हैं। यदि मेरे इस मामले से कोई संबंध है तो कम से कम प्राथमिक जांच तो होनी चाहिए। जिससे यह साबित हो जाएगा कि क्या सच में मैंने ट्वीटर हैंडल से वीडियो पोस्ट किया भी है या नहीं।'

जानबूझकर भेजा गया समन

इसके बाद राजेश ठाकुर ने कहा, ' देश में लोकसभा चुनाव के बीच वह मेरा फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मांग रहे हैं। जब हम चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। तो वह जानबूझकर यह सब कर रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि वह इस तरह का समन कैसे भेज सकते हैं। मैं दिल्ली में 2 मई को पेश होने के संबंध में कानूनी सलाह ले रहा हूं। हम इसी के आधार पर उन्हें जवाब देंगे।'

Created On :   1 May 2024 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story