दिल्ली चुनाव नतीजा 2025: 'CM का फैसला आलाकमान करेंगे...', जंगपुरा सीट से जीते बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह का बड़ा बयान

CM का फैसला आलाकमान करेंगे...,  जंगपुरा सीट से जीते बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह का बड़ा बयान
  • बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की
  • बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह का बड़ा बयान
  • कहा- CM का फैसला आलाकमान करेंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल की है। जंगपुरा विधानसभा सीट बीजेपी के विजयी उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोग दिवाली मना रहे हैं। इसके अलावा बीजेपी से सीएम फेस को लेकर भी बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने बड़ा बयान दिया है।

सीएम हाईकमान तय करेगा - बीजेपी नेता

जंगपुरा विधानसभा सीट से भाजपा के विजयी उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा, "बहुत अच्छा लग रहा है। लोग दिवाली मना रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर चुनाव एकतरफा हो गया। CAG रिपोर्ट पहले विधानसभा सत्र में रखी जाएगी। जो हाईकमान तय करेगा, वो मुख्यमंत्री बनेगा।"

बीजेपी के दो और नेता ने दिया सीएम पद पर बयान

राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से भाजपा के विजयी उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा- दिल्ली के मुख्यमंत्री का चयन पार्टी हाईकमान द्वारा किया जाएगा। दिल्ली एक बहुत ही महत्वपूर्ण शहर है और जो भी प्रधानमंत्री मोदी के विजन को लागू करेगा, वो मुख्यमंत्री होगा।

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा- कल प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में बहुत स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा एक-एक संकल्प को पूरा करेगी। हम एक-एक संकल्प को पूरा करेंगे। हमारी पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व समय आने पर मुख्यमंत्री की घोषणा करेगा।

बीजेपी को मिली प्रचंड जीत

8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए। जिसमें आम आदमी पार्टी को हार सामना करना पड़ा है। 70 सीटों वाले दिल्ली में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं, आम आदमी पार्टी को केवल 22 सीटों पर जीत मिली है। इसके अलावा कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है।

Created On :   9 Feb 2025 11:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story