अंबेडकर बयान मामला: वो 12 सेकंड का बयान बीजेपी और अमित शाह के लिए साबित होंगे महंगे, कांग्रेस नेता गौरव गोगोई का बड़ा बयान

वो 12 सेकंड का बयान बीजेपी और अमित शाह के लिए साबित होंगे महंगे, कांग्रेस नेता गौरव गोगोई का बड़ा बयान
  • गौरव गोगोई ने अमित शाह को लेकर दिया बड़ा बयान
  • कहा- बयान बीजेपी और अमित शाह के लिए साबित होंगे महंगे
  • देश में अंबेडकर बयान को लेकर सियासत गर्म

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान को लेकर सियासत गर्म है। इस बीच कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अमित शाह के बयान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि वे 12 सेकंड का बयान बीजेपी और अमित शाह के लिए बहुत महंगे साबित होंगे।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "संविधान पर चर्चा के दौरान हमें पता चला कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी बाबा साहब अंबेडकर का कितना सम्मान करते हैं। सच्चाई सामने आ गई है। वे अडानी मुद्दे से भाग गए। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 2 घंटे के भाषण में मणिपुर के बारे में कुछ नहीं कहा। वे 12 सेकंड भाजपा और अमित शाह के लिए बहुत महंगे साबित होंगे। गृह मंत्री को इस्तीफा देकर माफी मांगनी चाहिए।"

कांग्रेस नेता का बड़ा आरोप

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा- BJP को इतना अहंकार क्यों है? अमित शाह इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेकर अपने पद से इस्तीफा दे सकते थे। ये कैसी दोस्ती है, जिससे विवश होकर नरेंद्र मोदी, अमित शाह को समर्थन दे रहे हैं। अमित शाह ने संसद में जैसे शब्दों का चयन किया और जिस वाणी में उनका उच्चारण हुआ, वो सही नहीं था। वे जितनी भी कोशिश कर लें, सदन में बाबा साहेब के अपमान करने वाले उन 12 सेकेण्ड को छिपा नहीं सकते। इस पूरे शीतकालीन सत्र में अडानी के मामले से मोदी सरकार भागती रही। PM मोदी ने मणिपुर को लेकर अपने 2 घंटे के भाषण में कुछ नहीं कहा। वहीं जब संविधान पर चर्चा हो रही थी, तो BJP ने बाबा साहेब के प्रति अपनी मानसिकता पूरी दुनिया को दिखा दी। हमने कभी भी सत्ता पक्ष के साथ अपमानजनक व्यवहार नहीं किया, लेकिन कल सत्ता दल के सांसदों ने हमारे साथ जो किया, वो बेहद दुखद था।

संविधान को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर

संविधान और बाबा साहेब भीमराव अंबडेकर को लेकर दिल्ली में इस वक्त सियासत गर्म हो गई है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता बीजेपी पर हमलावर दिखाई दे रही है। बता दें कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राज्यसभा में अंबेडकर पर दिए गए बयान के बाद विपक्ष लगातार हमलावर दिखाई दे रहा है। विपक्ष लगातार संसद के बाहर अमित शाह के बयान को लेकर हंगामा कर रहा है। वहीं, बीजेपी नेता भी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ विरोध कर रहे हैं।

जानें पूरा मामला

दरअसल, बीते दिन मंगलवार को अमित शाह ने कहा- 'अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर...। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।' इसके बाद से ही विपक्षी नेता इस बयान को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं।

Created On :   20 Dec 2024 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story