बिहार विधानसभा चुनाव 2025: महिला दिवस के मौके पर RJD का बड़ा दांव, तेजस्वी यादव ने 'BETI' स्कीम का किया ऐलान

महिला दिवस के मौके पर RJD का बड़ा दांव, तेजस्वी यादव ने BETI स्कीम का किया ऐलान
  • बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव
  • महिला दिवस के मौके पर आरजेडी का दांव
  • बेटी योजना की लागू करने का किया ऐलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल एक्टिव हो गए हैं। राज्य में सत्ताधारी एनडीए और विपक्ष दलों वोटर्स को साधने पर फोकस कर रहे हैं। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं से कई वादे किए हैं। उन्होंने शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि महिला दिवस महिलाओं के संघर्ष और उपलब्धियों को बताने के लिए है। असल में हमारी महिलाएं न केवल घर और परिवार की रीढ़ होती हैं, बल्कि वह गांव जिला राज्य देश समाज और दुनिया में महत्वपूर्ण में योगदान निभाती हैं।

आरजेडी ने खेला बड़ा दांव

कार्यक्रम के संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा यहां बैठी जो मां, बेटी और बहन हैं। आपका आशीर्वाद है तो संसार है। मैं तेजस्वी आपका भाई आपका बेटा आपके जीवन को खुशहाल बनाने के लिए अपने आप को आपके लिए पूर्ण रूप से समर्पण करता हूं। मेरी नजर में केवल तीन लोग हैं, जो पृथ्वी को चलाता है परमात्मा प्रकृति और मां। यही तीन लोग जो हैं पूरे संसार और पृथ्वी को चलाने का काम करते हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नारी शक्ति है, तो साहस है, संघर्ष है. तपस्या है, जप है, तप है, त्याग है, बलिदान है, ममता है सेवा है दयालु है महिला। समाज का आधार नारी, समाज का संस्कार नारी, समाज का शिल्पकार नारी, समाज का तारणहार नारी, समाज का पालनहार नारी, एक नारी के कितने रूप हैं।

बेटी योजना का किया ऐलान

उन्होंने आगे कहा कि हमारा संकल्प है आपकी समस्या और चिंता को जड़ से खत्म करना है। हमरी यात्रा के दौरान सभी माता और बहनों का कहना था कि सभी चीज महंगा हो गया है। महंगाई बड़ी समस्या है। झारखंड में जैसे ही हमारी सरकार बनी तो एक महीना के अंदर सभी महिलाओं को ढाई हजार रुपया मिलना शुरू हो गया। हम लोगों की सरकार बनाइएगा तो प्रति माह आप लोगों के खाते में ढाई हजार रुपए देने का काम करेंगे।

इतना ही नहीं, बल्कि तेजस्वी यादव ने बेटियों के लिए बड़ी योजना का ऐलान किया। उन्होंने इस योजना को 'बेटी योजना' नाम दिया। तेजस्वी यादव ने बताया कि इस योजना के तहत BETI यानी B-BENIFITS, E-EDUCATION,T-Traning, I-INCOME की बात कही है। आरजेडी नेता ने आगे कहा कि बच्ची के जन्म से लेकर उसकी पढ़ाई, लिखाई और ट्रेनिंग के साथ रोजगार नौकरी की व्यवस्था सरकार करेगी। इसकी स्कीम सरकार बनने के बाद लाई जाएगी।

सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना

इसके अलावा तेजस्वी यादव ने कहा कि हम वृद्धा पेंशन योजना के तहत 1500 देने का काम करेंगे। जो गैस सिलेंडर 1200 पीएम मोदी और सीएम नीतीश की सरकार देती है, उसको 500 में देने का काम करेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम आप लोगों से पूछना चाहते हैं कि क्या महिलाओं को इस सरकार ने सम्मान दिया,आर्थिक सहयोग दिया। आज नीतीश मौन है नालंदा में एक महिला के पैर में कील ठोक कर उसे खेत में फेंक दिया लेकिन नीतीश कुमार चुप हैं।

इसके बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि हम कहना चाहते हैं कि यह सरकार नकारा हो गई है। जब कोई गाड़ी 15-20 साल में पुरानी हो जाए तो धुआं छोड़ने लगती है आप लोग के बीच चुनाव में यही खटारा सरकार वाले लोग आएंगे। खटाखट खटाखट खटारा गाड़ी लेकर आएंगे सावधान रहिएगा।

Created On :   8 March 2025 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story