Shivraj Singh Chauhan on Congress: शिवराज सिंह चौहान कालनेमी से की कांग्रेस की तुलना, बोले - 'जैसे कालनेमी ने हनुमान जी को रोकने की कोशिश की वैसी ही कांग्रेस ने..'
- शुक्रवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहे शिवराज सिंह चौहान
- जनता को दिया पीएम आवास का उपहार
- कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना
डिजिटल डेस्क, रायपुर। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहे। वह यहां दुर्ग में आयोजित मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की साय सरकार को 3 लाख 3 हजार 384 मकान के स्वीकृति पत्र सौंपे।
मंच से शिवराज ने अपने अंदाज में मंच से कहा कि, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय मेरे पास और कहा कि इतने मकान तो आपको छत्तीसगढ़ को देने ही पड़ेंगे। मकान दो भी और आओ भी, तो भैया... तुमने पुकारा और हम चले आए। छत्तीसगढ़ की यादें कभी भुलाई नहीं भूलती, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों भाई हैं।
कांग्रेस पर साधा निशाना
शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रमन सिंह के सीएम रहते छत्तीसगढ़ तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा। बीज में 5 साल विकास की यह रफ्तार थम गई जैसे कालनेमी ने कोशिश की थी हनुमान जी को रोकने की। अब पता नहीं उस समय कैसी सरकार और कैसे मुख्यमंत्री थे। कांग्रेस सरकार ने सबसे बड़ा पाप ये किया कि, उसने गरीबों के मकान का अधिकार उनसे छीन लिया।
इन लोगों को मिलेंगे आवास
शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ की साय सरकार को 31 मार्च तक आवासों का सर्वे पूरा करने का काम सौंपा। उन्होंने कहा कि जिसके पास टू व्हीलर होता है उन्हें पीएम आवास योजना से अपात्र कर दिया जाता है। लेकिन हमारी सरकार ने यह फैसला लिया है कि जिनके पास स्कूटर- मोटरसाइकिल होगी टू व्हीलर होगा उनको भी मकान दिया जाएगा।
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिसकी मासिक आय 10 हजार से ज्यादा होती थी उनको पहले मकान नहीं मिलता था तो अब 15 हजार महीना भी आमदनी होगी तो भी उनको भी मकान दिया जाएगा। ऐसे किसान जिनके पास ढाई एकड़ तक सिंचित जमीन और पांच एकड़ तक असिंचित जमीन होगी अब उनको भी मकान दिया जाएगा। आवास प्लस ऐप में आम आदमी अपने मकान, आय की जानकारी देकर आवेदन करेगा। सरकार मौके पर जाकर जांच करेगी ठीक पाए जाने पर उसे मकान देने की लिस्ट में शामिल कर लिया जाएगा।
Created On :   11 Jan 2025 12:35 AM IST