बिहार: बक्सर जिला अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे सस्पेंड, खड़गे की सभा में नहीं जुटा पाए थे भीड़

- नीतीश कुमार और बीजेपी के गठबंधन को अवसरवादी बताया
- बक्सर में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की थी जनसभा
- पीएम मोदी पर झूठ की फैक्ट्री चलाने का आरोप
डिजिटल डेस्क , पटना। बिहार के बक्सर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज पांडे को पार्टी ने निलंबित कर दिया। आपको बता दें बीते दिन 20 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की बक्सर में जनसभा हुई थी। इस जनसभा में कांग्रेस जिला अध्यक्ष पांडे भीड़ नहीं जुटा पाए थे। कम भीड़ होने के वजह से पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेताओं ने उन पर सख्त कार्रवाई की। जनसभा में भीड़ की कमी से कांग्रेस की किरकिरी के तौर पर देखा जा रहा है। कांग्रेस ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश नेतृत्व ने यह फैसला लिया। पार्टी नेताओं का कहना है कि जल्द संगठन में नए अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी, ताकि आगामी चुनावी गतिविधियों में कोई और बाधा न आए।
आपको बता दें रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष ने बक्सर के दलसागर मैदान स्टेडियम में आयोजित 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली को संबोधित किया। खड़गे ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपने भाषण में सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी के गठबंधन को अवसरवादी करार दिया।
कांग्रेस अध्यक्ष ने नेशनल हेराल्ड मामला का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई बीजेपी नेताओं और आरएसएस पर निशाना साधा। उन्होंने इसे डर और दबाव की राजनीति कहा। खड़गे ने बक्सर की रैली में कहा कि बिहार में नीतीश और बीजेपी के गठबंधन को मौकापरस्त कहा। खड़गे ने कहा नीतीश कुमार सिर्फ सत्ता के लिए बार-बार अपना पाला बदलते हैं। उन्होंने उस पार्टी से हाथ मिला लिया जिसने महात्मा गांधी की हत्या की थी। खड़गे ने पीएम मोदी पर झूठ की फैक्ट्री चलाने का आरोप लगाया और कहा कि इस बार बिहार से एनडीए सरकार को जाना होगा।
Created On :   21 April 2025 7:21 PM IST