फोटो से खलबली!: कांग्रेस से अनबन के बीच शशि थरूर ने बीजेपी नेता पीयूष गोयल के साथ की सेल्फी शेयर, कांग्रेस छोड़ने की अटकलें तेज

- शशि थरूर ने बीजेपी नेता के साथ की फोटो शेयर
- सांसद के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें
- हाल ही में पार्टी से जताई थी नाराजगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच एक ओर मतभेद की खबरें आ रही है तो वहीं दूसरी ओर सांसद ने भारतीय जनता पार्टी नेता पीयूष गोयल के साथ सेल्फी शेयर की है। यह तस्वीर भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते पर चर्चा के बाद ली गई। बीजेपी नेता से मुलाकात के बाद कांग्रेस और शशि थरूर के बीच दरार को लेकर अटकलें तेज हो गई है। आपको बता दें कि, हाल ही में सांसद ने पार्टी के प्रति अपनी नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि मुझे अहम मुद्दों पर बोलने नहीं दिया जाता है।
सांसद ने शेयर की तस्वीर
शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट शेयर कर थरूर ने लिखा कि ब्रिटेन के व्यापार और व्यापार राज्य सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ उनके भारतीय समकक्ष वाणिज्य और उद्योग मंत्री पयूष गोयल की मौजूदगी में बातचीत करके अच्छा लगा। लंबे समय से रुकी हुई एफटीए वार्ता फिर से शुरू हो गई है, जिसका मैं स्वागत करता हूं।
कांग्रेस छोड़ेंगे सांसद?
कांग्रेस सांसद के तस्वीर शेयर करते ही अटकलों में भी तेजी आ गई। कहा जा रहा है कि शशि थरूर जल्द ही कांग्रेस छोड़कर, बीजेपी का दामन थामने वाले हैं।
शशि थरूर ने जाहिर की नाराजगी
हाल ही में शशि थरूर ने दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की थी। जिसमें उन्होंने पार्टी में किनारे किए जाने पर राहुल से नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा कि मुझे संसद में महत्वपूर्ण बहसों में बोलने का मौका नहीं मिलता। पार्टी में मुझे इग्नोर किया जा रहा है। मैं पार्टी में अपनी स्थिति को लेकर असमंजस में हैं। राहुल गांधी मेरी भूमिका स्पष्ट करें।' इसके बाद आई कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी ने शशि थरूर की शिकायतों का कोई खास जवाब नहीं दिया। थरूर को यह महसूस हुआ कि राहुल इस मामले में कुछ भी करने को तैयार नहीं थे।
Created On :   25 Feb 2025 4:48 PM IST