अजित पवार की आशीर्वाद वाली सलाह पर शरद पवार ने दो दिन बाद दिया मुंह तोड़ जवाब! खास बातचीत में कहा 'फिर तैयार हूं'

अजित पवार की आशीर्वाद वाली सलाह पर शरद पवार ने दो दिन बाद दिया मुंह तोड़ जवाब! खास बातचीत में कहा फिर तैयार हूं
  • अजित पवार पर जमकर बरसे चाचा शरद पवार
  • पार्टी को खड़ा करने के लिए करता रहूंगा काम- सीनियर पवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र की सियासी उठापटक के बीच शरद पवार का एक इंटरव्यू सामने आया है। जिसमें उन्होंने अजित पवार और उनके साथियों पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही राजनीतिक के चाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार ने रिटायरमेंट की सलाह देने वालों को आड़े हाथों लिया है। भतीजे अजित पवार द्वारा एनसीपी में दो फाड़ करने और पार्टी को कमजोर करने को लेकर शरद पवार ने कहा कि, जमीन पर काम करके एक बार फिर पार्टी को खड़ा करूंगा।

अजित की बगावत के बाद शरद पवार ने आज तक से बातचीत की है। जिसमें उन्होंने अजित पवार पर खुलकर हमला बोला है। अजित पवार द्वारा शरद पवार के उम्र पर सवाल खड़े करने को लेकर सीनियर पवार ने दो टूक कहा, 'ना टायर्ड हूं, न रिटायर्ड हूं।' शरद पवार का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि, शक्ति प्रदर्शन के दौरान अजित पवार ने शरद पवार को लेकर कहा था कि, आपकी उम्र हो चली है आराम करे युवाओं को मौका दें जो सामने आकर पार्टी को नई बुलंदियों पर पहुंचाने का काम करेंगे। अब आपको आशीर्वाद देना चाहिए।

अजित गुट पर शरद पवार ने साधा निशाना

चाचा से बगावत करने पर शरद पवार ने अजित पवार को निशाने पर लेते हुए कहा कि, अजित को प्रदेश का चार बार डिप्टी सीएम बनाया गया। उन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी गई। शरद पवार के खास रहे प्रफुल्ल पटेल को लेकर सीनियर पवार ने कहा कि, चुनाव हारने के बावजूद पटेल को यूपीए सरकार में मंत्री बनाया। पीए ए संगमा की बेटी जैसे अन्य लोगों को मंत्री बनाया गया लेकिन सुप्रिया को नहीं। क्या ये वंशवाद है? फिर भी अजित वंशवाद के आरोप लग रहे हैं, जो पूरी तरह गलत है।

पवार ने आगे कहा कि, अजित का यह कहना बिल्कुल गतल है कि हम जब शिवसेना के साथ सरकार बना सकते हैं तो बीजेपी के साथ क्यों नहीं बना सकते हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि सेना और बीजेपी में काफी अंतर है। आपातकाल के बाद शिवसेना ने कांग्रेस से गठबंधन किया था। पवार ने कहा कि, हम बीजेपी के खिलाफ हैं यही महत्वपूर्ण है।

'ना टायर्ड हूं ,ना रिटायर्ड हूं'- शरद पवार

अजित के रिटायरमेंट वाले बयान पर शरद पवार ने कहा कि, वो कौन होते हैं ये कहने वाले कि, मुझे रिटायर हो जाना चाहिए। मैंने अपने सभी कार्यकर्ताओं को प्रस्ताव दिया था। जिसमें सभी लोगों ने मुझे काम करने का अनुरोध किया था। जिसके बाद मैं यह जिम्मेदारी संभाल रहा हूं। मैं पहले की तरह अभी भी काम कर सकता हूं इसमें किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। शरद पवार ने अजित पवार पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे मत कहो कि मैं बूढ़ा हो गया हूं, ना टायर्ड हूं,ना रिटायर्ड हूं।

आज तक से खास बातचीत में शरद पवार ने खुलासा किया कि, साल 2014, 17 और 19 में भाजपा से गठबंधन करने के लिए बातचीत की थी। लेकिन दोनों दलों की विचारधारा अलग-अलग होने की वजह से बात नहीं बन पाई थी और इसलिए मैंने कदम पीछे खींच लिया। एनसीपी ने कभी भी बीजपी से गठबंधन नहीं किया है।

जमीन पर उतरेंगे पवार?

एनसीपी में दो फाड़ हो जाने के बाद शरद पवार ने कहा कि, पार्टी के लिए सदा काम करता रहूंगा। मेरे लिए ये नया नहीं है। एक बार फिर नए सिरे से पार्टी को खड़ा करूंगा। इस दौरान शरद पवार ने विपक्षी एकता का भी जिक्र किया और कहा कि, देश में लोकतंत्र को जिंदा रखना है तो सभी दलों को एकसाथ आना होगा। सब साथ में मिलकर लड़े तो बीजेपी को हराया जा सकता है। पवार ने आगे कहा कि, महाराष्ट्र की सरकार दिल्ली से चलने वाली है। कोई भी मंत्री बन जाए लेकिन उस पर नियंत्रण बीजेपी का ही रहने वाला है।

Created On :   8 July 2023 7:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story