यूपी सियासत: 'देश छोड़कर कहां जाएं मुसलमान?', मंत्री संजय निषाद की होली वाली टिप्पणी के बाद भड़के मौलाना शहाबुद्दीन, जानें पूरा मामला

देश छोड़कर कहां जाएं मुसलमान?, मंत्री संजय निषाद की होली वाली टिप्पणी के बाद भड़के मौलाना शहाबुद्दीन, जानें पूरा मामला
  • मौलाना शहबुद्दीन ने संजय निषाद को घेरा
  • देश छोड़ कर जाने वाले बयान पर भड़के मौलाना
  • कहा ऐसे बयान शोभा नहीं देते

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने होली पर एक बयान दिया जिसके बाद ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी की प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रजवी ने संजय निषाद के बयान की निंदा करते हुए गुरुवार (13 मार्च) को कहा कि किसी भी नेता के लिए इस प्रकार का बयान देना ठीक नहीं है। आपको बता दें कि, मंत्री संजय निषाद ने कहा कि जिन्हें रंग से परहेज है, वह लोग देश छोड़कर चले जाएं। इसी बयान के बाद रजवी ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।

रजवी ने खड़ा किया सवाल

मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि जब मंत्री जी ने शपथ ली थी, तब उन्होंने इस बात की कसम नहीं खाई थी कि जिन्हें रंगों से परहेज है, उन्हें देश छोड़ देना पड़ेगा। उन्होंने इस बात की शपथ ली थी कि सबके साथ न्याय होगा और किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा।" उन्होंने सवाल किया कि मंत्री बताएं कि 30 करोड़ मुसलमान देश छोड़कर कहां जाएं?

ऐसी बात शोभा नहीं देती- मौलाना

मौलाना ने कहा कि अब मंत्री जी शपथ के खिलाफ काम कर रहे हैं, जो बात उन्हें शोभा नहीं देती है। उन्होंने पूछा कि क्या मंत्री जी इस तरह के बयान से देश में फसाद कराना चाहते हैं। क्या वह लोगों के बीच नफरत का जहर घोलना चाहते हैं। उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की और कहा कि ऐसे लोगों को मंत्री पद से हटा देना चाहिए।

इससे पहले मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि रमजान का पाक महीना चल रहा है। साथ ही होली की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। रमजान का महीना सब्र की तालीम देता है। अल्लाह ने कुरान शरीफ में फरमाया है कि खुदा सब्र करने वालों के साथ है। हमारे नबी ने हदीस शरीफ में फरमाया है, "अच्छा मुसलमान वो है जिसके हाथ से, पैर से, जुबान से किसी दूसरे को कोई तकलीफ न हो।" मैं अपील करता हूं कि मुसलमान इन तमाम चीजों पर अमल करें।

Created On :   13 March 2025 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story